WrestleMania 41 से पहले Roman Reigns का रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब कहेंगे WWE को अलविदा?
WWE स्टार रोमन रेंस ने एक इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट को लेकर चर्चा की. ऐसा लगता है कि लंबे समय तक उनका इस बिजनेस में रहने का प्लान नहीं है.
                                WrestleMania: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. रोमन रेंस के मैच पर सभी की नजरें होंगी. रेंस कंपनी के टॉप रेसलर बन चुके हैं. फैंस को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें रहती हैं. 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया और पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे. इसके बाद से रेंस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता प्राप्त करते गए. रेंस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे.
मॉडर्न एरा में इतने लंबे समय तक चैंपियन बने रहना बहुत बड़ी उपलब्धि है. पिछले साल रेसलमेनिया में कोडी रोड्स ने उनकी बादशाहत खत्म की थी. खैर रेंस का WWE में लंबे समय तक काम करने का मन नहीं है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट योजना का खुलासा कर दिया है.
रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयान
रोमन रेंस ने रेसलिंग बिजनेस में अपना नाम बहुत ऊंचा कर लिया है. कंपनी द्वारा उन्हें बढ़िया कॉन्ट्रैक्ट भी दिया गया है. Vanity Fair को इस बार रेंस ने इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की. उनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया था. रेंस ने कहा कि वह अपने अभी के कॉन्ट्रैक्ट के बाद एक या दो साल और रेसलिंग करने का प्लान कर रहे हैं.
उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले साल रेसलमेनिया 42 तक है. रेंस ने कहा, “मैं अभी जिस कॉन्ट्रैक्ट पर हूं उसके खत्म होने के एक या दो साल तक और रेसलिंग करूंगा”.रेंस ने साफ कर दिया है कि वह 2027 या 2028 में रिटायर हो जाएंगे. पहली बार उन्होंने अपने रिटायरमेंट टाइम की पुष्टि की है.
Roman Reigns will take on a less physical form of entertainment following WrestleMania in 2027 or 2028.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 17, 2025
(via @VanityFair) pic.twitter.com/ReCtOfsXJN
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?
WrestleMania 41 में रोमन रेंस की टक्कर सीएम पंक और सैथ रॉलिस के साथ होने वाली है. मैच को लेकर फैंस के बीच बहुत उत्साह दिख रहा है. नाईट-1 के मेन इवेंट में कंपनी ने इस ट्रिपल थ्रेट मैच को बुक किया है. हेमन ने रोमन को धोखा दे दिया है तो वह उनके साथ नहीं दिखेंगे.
पंक कह चुके हैं कि हेमन उनकी साइड पर रहने वाले हैं. कुछ लोगों का मानना है कि पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस के साथ हेमन जा सकते हैं. इस मुकाबले में उनका रोल बहुत बड़ा दिख रहा है. पॉल किसी को भी खतरनाक झटका इस बार देने के लिए तैयार लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 3 स्टार्स जो WWE WrestleMania 41 में होने वाले John Cena vs Cody Rhodes चैंपियनशिप मैच में आकर खलबली मचा सकते हैं