Triple H ने WWE WrestleMania के लिए Roman Reigns के भयानक मैच का किया ऐलान, Randy Orton भी दुश्मन को धूल चटाने के लिए तैयार
WWE WrestleMania 41 के लिए रोमन रेंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल कर दिया गया है. ट्रिपल एच ने उनके मुकाबले की सबसे पहले जानकारी दी. इसके अलावा रैंडी ऑर्टन भी बवाल मचाने के लिए तैयार हैं.
WrestleMania: WWE WrestleMania 41 का धमाका शुरू हो चुका है. इस साल फैंस के होश उड़ने पक्के लग रहे हैं. कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. सीना ने हील टर्न के बाद सभी की उत्सुकता दोगुनी कर दी है. उनके तेवर देखकर लग रहा है कि वह 17वां वर्ल्ड खिताब जीतने वाले हैं. उनके सिर पर द रॉक का हाथ भी है, जिन्हें वह अपनी आत्मा बेच चुके हैं. गंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. जे के नए चैंपियन बनने की उम्मीद की जा रही है. वहीं विमेंस सेक्शन के भी तगड़े मैच होंगे. WWE ने अब रोमन रेंस के मैच की घोषणा कर रोमांच बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं रैंडी ऑर्टन का मुकाबला भी बुक कर दिया गया है.
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस का मैच किसके साथ होगा?
रोमन रेंस की दुश्मनी मौजूदा समय में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से चल रही है. मेंस रॉयल रंबल में बवाल के बाद ही यह एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे. Raw में कुछ हफ्ते पहले रोमन ने आकर सैथ और पंक को मामला खराब किया. SmackDown के शो में तीनों का आमना-सामना हुआ. पहले तीनों ने अपनी तीखे तेवर दिखाए और आरोप लगाए. उसके बाद पंक ने रोमन पर अटैक कर दिया. बस फिर क्या था रिंग में अफरातफरी मच गई. रिंग के बाहर भी इन्होंने तबाही मचा दी. अंत में रोमन का दबदबा दिखा. WWE भी अब इनकी दुश्मनी को आगे बढ़ाना चाहता है. अब चीजें खुलेआम होंगी. इसके तहत ही रेंस, पंक और रॉलिंस के बीच WrestleMania 41 में मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है. WWE के सबसे बड़े शो में अब इनके जलवे देखने को मिलने वाले हैं. वहां पर रोमन के ऊपर सभी की नजरें होंगी क्योंकि उन्हें पॉल हेमन धोखा दे सकते हैं.
OFFICIAL: Seth Rollins v Roman Reigns v CM Punk is officially set for #WrestleMania 41. pic.twitter.com/5Mj79TdZ2y
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 22, 2025
WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का मैच भी हुआ तय
रैंडी ऑर्टन की लड़ाई पिछले साल से केविन ओवेंस के साथ चल रही है. नवंबर में ओवेंस ने रैंडी के ऊपर घातक हमला कर उन्हें कुछ दिनों के लिए एक्शन से बाहर भेज दिया था. Elimination Chamber 2025 में वापस आकर ऑर्टन ने ओवेंस के ऊपर हमला किया और अपना बदला लिया. रैंडी इतने में ही खुश नहीं हैं. वह WrestleMania 41 में ऑर्टन को और ज्यादा मजा चखाने के मूड में हैं. WWE ने भी उन्हें यह मौका दे दिया है. दोनों के बीच WrestleMania 41 में मैच ऑफिशियल कर दिया गया है. आगे जाकर इनके मैच को लेकर कोई भयंकर शर्त भी रखी जा सकती है.
The official poster for Randy Orton v Kevin Owens at #WrestleMania 41. pic.twitter.com/WBrV2y1la5
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 22, 2025