---Advertisement---

 
WWE

WWE ने दी CM Punk को सौगात, सुनकर फूट-फूटकर रोए, Paul Heyman ने चूमा माथा तो Roman Reigns ने लगाए ठहाके

WWE WrestleMania 41 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैत रॉलिंस का मैच होगा. SmackDown में इसका ऐलान किया गया. जानिए पंक को क्यों रोना आ गया?

WWE (35)

WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 के लिए अब कुछ ही सप्ताह रह गए हैं. ऐसे में कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही हैं. रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का पंगा भी आगे बढ़ गया है. SmackDown में तीनों लैजेंड्स के बीच रेसलमेनिया में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ. इनके बीच फाइट नहीं हुई लेकिन कुछ मजेदार चीजें बाहर निकल कर सामने आ गई हैं. सीएम पंक रोने लग गए और पॉल हेमन ने उनका माथा चूमा. यह सब देखकर रोमन हंस रहे थे. वहीं रॉलिंस का मुंह गुस्से से लाल हो गया था. दर्शक अपने-अपने लेवल पर तीनों को लेकर खूब चिल्ला रहे थे. तगड़ा माहौल इस बार बन गया था.

WWE सुपरस्टार सीएम पंक को क्यों रोना आ गया?

SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइन सैगमेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पहले आए. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. सीएम पंक ने भी उत्साह के साथ एंट्री की. पॉल हेमन ने उन्हें बताया कि उनका सपना WWE WrestleMania 41 में पूरा होगा क्योंकि वह मेन इवेंट करेंगे. पॉल द्वारा कही गई इस बात के बाद पंक रोने लग गए. हेमन ने भी उनके माथे पर चूमकर उन्हें गले लगाया. द बेस्ट इन वर्ल्ड ने इसके बाद सभी को धन्यवाद कहा। उन्होंने रेंस का भी आभार प्रकट किया. आपको बता दें पंक आज तक कभी भी WrestleMania का मेन इवेंट नहीं कर पाए हैं. इस बार उन्हें मौका मिल गया है. इस बात पर ही वह ज्यादा भावुक दिखाई दिए.

---Advertisement---

WWE WrestleMania 41 नाईट-1 के मेन इवेंट में हो सकता है मैच

रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच WrestleMania 41 के मेन इवेंट में होगा. कंपनी द्वारा यह नहीं बताया गया है कि ट्रिपल थ्रेट मैच नाईट-1 में होगा या नाईट-2 में. WWE द्वारा जल्द ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी. जहां तक है इनका मुकाबला नाईट-1 में ही होगा. नाईट-2 में कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे. सीना और कोडी की फ्यूड भी खतरनाक चल रही है. जॉन के हील टर्न के बाद तो काफी मजा आ रहा है. उधर रोमन के लिए अच्छी खबर यह है कि वह 10वीं बार रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लेंगे. वह अपने करियर में लगातार बड़ी उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Results, 28 March, 2025: Roman Reigns को तगड़ा झटका, Jacob Fatu का जानलेवा हमला, Randy Orton की हार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.