Roman Reigns: WWE WrestleMania 41 को अब कुछ ही दिन शेष है. सभी की नजर WWE के सबसे बड़े इवेंट पर हैं. नाईट-1 और नाईट-2 में बड़े मुकाबले होंगे. कंपनी द्वारा अभी तक कुल 13 मैच तय किए गए हैं. शो से पहले अंतिम SmackDown का होना बाकी है.
पहले यह खबर आई थी कि जॉन सीना इसमें आएंगे. रेसलमेनिया 41 में उनका मैच कोडी रोड्स के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होगा. दर्शक सीना को लेकर काफी खुश हैं. फैंस की खुशी अब दोगुना जाएगी क्योंकि रोमन रेंस ने भी बड़ी घोषणा कर दी है. रेसलमेनिया 41 से पहले रेंस भी धमाले मचाते हुए दिखेंगे.
रोमन रेंस की बड़ी घोषणा
रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंसका मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगा. इनकी दुश्मनी काफी खतरनाक चल रही है. पॉल हेमन का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है. तीनों के बीच में वह फंस गए हैं. रोमन तो उनसे बहुत खफा हैं. खैर सोशल मीडिया के जरिए रेंस ने बताया कि वह आगामी 18 अप्रैल को होने वाले स्मैकडाउन में आएंगे. रेंस ने कहा कि सभी उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए तैयार हो जाएं.
वैसे यह बहुत अच्छी बात है. उनके आने से दर्शकों का उत्साह बढ़ जाएगा. इसे WWE की अच्छी बुकिंग कहा जाएगा. रेंस वहां रहेंगे तो फिर सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का आना लाजिमी है. रोमन इस बार पॉल हेमन को स्पीयर से ध्वस्त कर सकते हैं.
I’ll be there LIVE this Friday at 9:15am so you and your audience can #AcknowledgeMe in person! #WrestleMania ☝🏽 https://t.co/sfSRxOQEDO
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 15, 2025
WWE Raw में क्या हुआ था?
Raw में इस हफ्ते मेन इवेंट में काफी बवाल मचा. रोमन रेंस ने पॉल हेमन से धोखा देने के बारे में सवाल पूछा. सैथ रॉलिंस भी वहां पर आए. रॉलिंस ने रोमन के ऊपर निशाना साधा. रेंस ने उन्हें रिंग के बाहर कर दिया. इसके बाद रेंस ने हेमन को धक्का देकर रिंग में गिरा दिया. उनका साथ देने के लिए सीएम पंक ने एंट्री की. हालांकि, पंक को रेंस ने स्पीयर मार दिया था.
रॉलिंस ने दोबारा आकर रोमन के ऊपर कुर्सी से हमला कर दिया. अंत में सैथ ने पंक और रेंस दोनों को स्टॉम्प लगाया. पूरा मामला देखकर हेमन घबराए हुए दिखे. स्मैकडाउन में अब रेंस बदला ले सकते हैं. वह रॉलिंस की हालत खराब कर सकते हैं.
MESSAGE SENT by SETH ROLLINS!#WWERaw pic.twitter.com/aFfYb24Ddf
— WWE (@WWE) April 15, 2025
ये भी पढ़ें- WWE Raw Results, 14 April,2025: Roman Reigns-Paul Heyman की जोड़ी का ‘अंत’, Seth Rollins ने मचाया बवाल, दिग्गज को पड़ी मार