Roman Reigns: WWE WrestleMania 41 का प्रसारण 19 और 20 अप्रैल को होगा. अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ट्रिपल एच और उनके साथियों ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. 10 से ज्यादा मैचों की घोषणा हो चुकी है. रेसलमेनिया से पहले 14 अप्रैल को Raw का आखिरी शो होगा. उसके ऊपर भी सभी की नजरें बनी रहेंगी.
WWE द्वारा जरूर बढ़िया एपिसोड पेश किया जाएगा. एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है, जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे. रोमन रेंस की वापसी अगले हफ्ते होगी. WrestleMania से पहले वह अपना एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्हें लेकर जानकारी प्रदान कर दी गई है. रोमन अभी सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी में उलझे हुए हैं.
WWE Raw में रोमन रेंस दिखाएंगे अपनी ताकत
Raw में इस बार बताया गया कि रोमन अगले हफ्ते आएंगे. रोमन अभी तक SmackDown के लगातार तीन एपिसोड में आए थे. रेसलमेनिया में उनका मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगा, जिसके लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया गया है. रेसलमेनिया से पहले अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के बारे में रेंस जरूर सोच रहे होंगे. वह पंक और रॉलिंस को निशाना बना सकते हैं.
पॉल हेमन ने रेंस को धोखा दे दिया है. वह हेमन पर भी हमला कर सकते हैं. पंक कह चुके हैं कि ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान उनकी साइड पर हेमन खड़े होंगे. रेंस ने पॉल से पंक को मना करने के लिए कहा. हालांकि, हेमन ने रेंस की बात को ही ठुकरा दिया. अब देखना होगा कि रेंस का Raw में अगला कदम क्या होगा.
Roman Reigns will be on #WWERAW next week. pic.twitter.com/txi0u53Bzr
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 8, 2025
WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने भी दे दिया बड़ा बयान
Raw के शो में पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस के बीच तीखी बहस हुई. रॉलिंस ने हेमन, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की बेइज्जती की. रॉलिंस ने हेमन को चांटा भी मारा. उन्हें बचाने के लिए पंक आए. रॉलिंस और उनके बीच लड़ाई हुई. रॉलिंस ने पंक के ऊपर अपना दबदबा बनाकर उनका बुरा हाल बना दिया.
सैथ ने हेमन से कहा कि अब उन्हें भी फेवर चाहिए. यहां से आगे की स्थिति काफी रोमांचक हो गई है. अगले हफ्ते रोमन कोई ना कोई बड़ा फैसला जरूर लेंगे. हो सकता है कि वह अपने वाइजमैन पर ही हमला कर दें. पंक भी रॉलिंस द्वारा किए गए अटैक का बदला लेने की कोशिश करेंगे.
Seth Rollins tells Heyman that he now owes him a favour.#WWERAW pic.twitter.com/ZVlrCzev1J
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 8, 2025
ये भी पढ़ें- WWE Raw में चैंपियन के स्पीयर से दिग्गज के उड़े परखच्चे, देखकर फैंस का चकराया सिर, Triple H ने उठाया बड़ा कदम