WWE के आगामी बड़े इवेंट में Roman Reigns का होगा मैच, वापसी को लेकर खुलासा, जानिए कितने दिन का ब्रेक लेगा दिग्गज?
WWE Raw के पिछले हफ्ते के शो में रोमन रेंस आए थे. अब उनकी वापसी को लेकर अहम जानकारी मिल रही है.
WWE: WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पॉल हेमन ने मुकाबले में रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. रोमन और हेमन का साथ अब छूट गया है. रॉलिंस के साथ हेमन काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते Raw में रोमन आए लेकिन ज्यादा सफलता उन्हें नहीं मिल पाई.
रोमन रेंस के ऊपर ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस ने खतरनाक हमला कर दिया था. इस हफ्ते Raw में रेंस ने एंट्री नहीं की. अब ऐसा लगता है कि वह लंबे ब्रेक पर चले गए हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि रेंस की वापसी रिंग में कब होगी. रिपोर्ट में उनके वापस आने को लेकर खास जानकारी प्राप्त हुई है.
WWE रिंग में कब होगी रोमन रेंस की वापसी?
बैकलैश 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है. वहीं 7 जून को मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट होगा. बैकलैश में शायद रेंस का जलवा देखने को नहीं मिलेगा. WrestleVotes ने अपने सवाल और जवाब शो के दौरान रोमन की वापसी के बारे में चर्चा की. कहा गया है कि रेंस अब सीधे मनी इन द बैंक में मैच लड़ते हुए नजर आएंगे.
यह भी बताया गया है कि 7 जून से पहले रोमन WWE टीवी पर वापस आ सकते हैं. अब सवाल यह खड़ा होता है कि रोमन की राइवलरी सैथ रॉलिंस के साथ जारी रहेगी या नहीं. रॉलिंस मौजूदा समय में ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन के साथ मिलकर बवाल मचा रहे हैं. Raw के एपिसोड में दोनों ने सैमी जेन की हालत खराब की.
WWE Raw में क्या हुआ था?
Raw के पिछले हफ्ते के शो में सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने कदम रखा. रॉलिंस ने रेसलमेनिया 41 में मिली जीत के बारे में बताया. इसके बाद सीएम पंक ने एंट्री की. पंक और रॉलिंस के बीच लड़ाई हुई. रॉलिंस ने पंक को धराशाई कर दिया. इसके बाद रोमन रेंस भी आए.
रोमन रेंस ने सैथ रॉलिस को स्पीयर और पॉल हेमन को सुपरमैन पंच लगाया. हेमन को रेंस स्पीयर मारने गए लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने बवाल मचा दिया. ब्रेकर ने रेंस को खतरनाक दो स्पीयर लगाए. उन्होंने पंक को भी स्पीयर दिया. अंत में रॉलिंस ने रेंस और पंक को स्टॉम्प मूव लगाया.
ये भी पढ़ें- WWE में The Undertaker की धमाकेदार एंट्री, मौजूदा चैंपियन के उड़ाए होश, फ्यूचर में मुकाबले के दिए संकेत