WWE में Roman Reigns की नहीं होगी वापसी! इस देश के फैंस के साथ बड़ा धोखा
WWE रिंग में रोमन रेंस की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर को जानने के बाद फैंस मायूस हो सकते हैं.

WWE: रेसलिंग की दुनिया में मौजूदा समय में एक ही सवाल सभी के मन में चल रहा है कि रोमन रेंस की WWE में कब वापसी होगी. फैंस उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रेंस के लिए यह साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. रेसलमेनिया 41 में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पॉल हेमन ने सही मौके पर रेंस को धोखा दिया.
मेनिया के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन रेंस की धज्जियां उड़ाईं. इसके बाद से WWE टीवी पर अभी तक रोमन नजर नहीं आए हैं. अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. आगामी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा रोमन नहीं होंगे. साथ ही साथ उनकी जल्दी वापसी नहीं होने वाली है.
रोमन रेंस को लेकर रिपोर्ट में क्या कहा गया?
PWMania की रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस की मौजूदा अनुपस्थिति WWE में उनके शेड्यूल का हिस्सा है. कहा गया है कि समर में किसी भी समय रेंस आने के लिए तैयार हैं. अच्छी बात यह है कि वह किसी तगड़ी फ्यूड में शामिल होने वाले हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि SummerSlam 2025 में रेंस हाई-प्रोफाइल रोल में नजर आएंगे.
रोमन रेंस WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं. उनका अब लिमिटेड शेड्यूल रहता है, जो बिल्कुल भी नया नहीं है. रेंस ने 2024 में सिर्फ छह मुकाबले लड़े थे. 2025 में अभी तक वह तीन मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं. अब ऐसा लगता है कि SummerSlam 2025 के टाइम पर ही रोमन रिंग में दस्तक देंगे. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने अवश्य कोई बड़ा प्लान उनके लिए बनाया होगा.
Backstage Update On Roman Reigns’ WWE Status https://t.co/DQkR2Sahrd
— PWMania.com – WWE & AEW News (@PWMania) June 11, 2025
WWE Night of Champions में नहीं दिखेगा रोमन रेंस का जलवा
Night of Champions 2025 का आयोजन 28 जून को होने वाला है. WWE में इसकी तैयारियां चल रही हैं. कंपनी ने जॉन सीना और सीएम पंक के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच तय कर दिया है. सऊदी अरब के फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि रोमन रेंस का धमाल देखने को नहीं मिलेगा. इस बात से सभी निराश जरूर होंगे.
आप सभी जानते हैं कि अभी तक सऊदी अरब में हुए ज्यादातर प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन अपना दम दिखा चुके हैं. इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. फैंस ने रोमन को बुक किए जाने की उम्मीद लगाई होगी लेकिन उन्हें अंत में धोखा मिलना तय है. वैसे सऊदी के साथ हुई बड़ी डील को देखते हुए ट्रिपल एच ने रोमन को शो का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए था.
ये भी पढ़िए- WWE में Goldberg की वापसी का ऐलान! मौजूदा चैंपियन की बजेगी बैंड, खतरे में पड़ा वर्ल्ड टाइटल