60 साल का WWE दिग्गज जिंदगी की जंग हारा, रेसलिंग वर्ल्ड में मातम का माहौल, Triple H सहित कई स्टार्स ने जताया शोक
साबू के निधन पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्रिपल एच ने भी बयान दिया है.
WWE: WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दिग्गज साबू का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर से पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में मातम छा गया है. WWE सहित अन्य प्रमोशन में भी शोक की लहर छा गई है. स्टार्स को भी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. सभी अपने-अपने खास अंदाज से उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं.
साबू को उनके अनगिनत प्रशंसकों द्वारा आज याद किया जा रहा है. ECW ऑरिजिनल नाम से मशहूर साबू ने रेसलमेनिया 23 में धमाल मचाया था, जो ड्रेयायट के फोर्ड फील्ड में आयोजित किया गया था. यह साबू का होमटाउन है. WWE ने भी साबू को ट्रिब्यूट दिया है. कंपनी द्वारा उन्हें खास अंदाज में याद किया गया और प्रशंसा की गई. WWE द्वारा उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को संवेदनाएं भेजी गईं.
WWE is saddened to learn that Terry Brunk, known to wrestling fans as Sabu, has passed away.
— WWE (@WWE) May 11, 2025
WWE extends its condolences to Sabu’s family, friends and fans.https://t.co/7EqPs02bWA pic.twitter.com/T7ZjDHGARJ
WWE में साबू ने किया था जबरदस्त काम
साल 2006 में साबू ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. कंपनी में शामिल होने के बाद साबू ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीन के साथ कम्पीट किया. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रेसलमेनिया 23 में करीब 80 हजार फैंस के सामने परफॉर्म करने की थी. साबू ने 2007 में WWE छोड़ दिया था. हालांकि, इसके बाद भी पूरी दुनियाभर में उन्होंने रेसलिंग करने के लिए यात्रा करना जारी रखा था.
WWE में साबू का आखिरी मैच 22 अप्रैल, 2007 को हुआ था. लाइव इवेंट में उन्होंने RVD के साथ मिलकर एलिजा बर्क और मार्कस वॉन को हराया था. साबू के निधन की खबर सुनकर ट्रिपल एच भी दुखी नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ECW ऑरिजिनल के खास स्टाइल ने पूरे रेसलिंग जगत को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद की. हम उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं”.
The ECW original whose innovative style helped bring the entire wrestling world to a new extreme. We send our condolences to his loved ones. https://t.co/6qp9KAvRpD
— Triple H (@TripleH) May 11, 2025
साबू के निधन पर WWE स्टार्स भी हुए भावुक
जे उसो, डेमियन प्रीस्ट, नटालिया, ब्रॉन्सन रीड और सैमी जेन सहित कई WWE स्टार्स को साबू के निधन पर काफी दुख हुआ है. सभी ने दिग्गज के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. साबू ने अपने तगड़े काम से सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा था. अचानक उनका चले जाना कहीं ना कहीं रेसलिंग वर्ल्ड के लिए बहुत बड़ा झटका है.
💔 rest easy legend #Sabu ☝️
— Damian Priest (@ArcherOfInfamy) May 11, 2025
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE Backlash 2025 में बड़ी जीत के बाद John Cena का अगला मैच हो सकता है