John Cena के बाद WWE में कौन होंगे Brock Lesnar के अगले तीन विरोधी? दिग्गज ने की भविष्यवाणी
WWE रिंग में बहुत जल्द ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच अंतिम मैच देखने को मिलेगा. अब द बीस्ट के कुछ अन्य विरोधियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 का समापन बहुत ही शानदार अंदाज में हुआ. नाइट-2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर सीना को एफ-5 लगाया. लैसनर ने दो साल बाद रिंग में वापसी की. बहुत जल्द लैसनर और सीना के बीच एक अंतिम मैच फैंस को देखने को मिलेगा. रेसलिंग वर्ल्ड में इस बात पर भी चर्चा है कि सीना के बाद लैसनर की टक्कर किन स्टार्स के साथ होगी. एक WWE विश्लेषक ने अब इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
WWE विश्लेषक सैम रॉबर्ट्स का बड़ा बयान
Notsam Wrestling के हालिया एपिसोड में सैम रॉबर्ट्स ने ब्रॉक लैसनर के जॉन सीना के बाद अगले कुछ विरोधियों पर बात की. उन्होंने लैसनर के लिए तीन प्रतिद्वंदी बताए, जिनके साथ वह द बीस्ट का सामना होते हुए देखना चाहते हैं. रॉबर्ट्स ने कहा,”मैं ब्रॉक लैसनर और गुंथर का मैच देखना चाहूंगा. मैं ब्रॉक और ब्रॉन ब्रेकर का मैच देखना चाहूंगा. सच कहूं तो इस समय मुझे ब्रॉक और डॉमिनिक मिस्टीरियो को देखने की जरूरत नहीं है. मैं कुछ समय पहले इसे देखना पसंद करता लेकिन अब नहीं. ब्रॉक का जेकब फाटू के साथ मैं मुकाबला चाहता हूं”.
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का कब होगा मैच?
पहले सोचा जा रहा था कि 31 अगस्त को होने वाले Clash in Paris में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का मैच होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहां पर सीना की टक्कर लोगन पॉल से होने वाली है. WWE ने अब Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. कंपनी की ESPN डील के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है. यह पीएलई 20 सितंबर को लाइव आएगा. कहा जा रहा है कि Wrestlepalooza शो में ब्रॉक और सीना के बीच एक अंतिम मैच के होने की पूरी उम्मीद है. आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है. वैसे SummerSlam 2025 के बाद से अभी तक WWE टीवी पर लैसनर दिखाई नहीं दिए हैं. उनकी वापसी का इंतजार भी फैंस द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Clash in Paris 2025 में Roman Reigns के होने वाले मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं