---Advertisement---

 
WWE

WWE में पूर्व ट्राइबल चीफ की बादशाहत कौन करेगा खत्म? हुई बड़ी भविष्यवाणी

WWE में यूएस चैंपियन के रूप में सोलो सिकोआ इस समय अच्छा काम कर रहे हैं. उनके ग्रुप ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. सिकोआ के टाइटल रन को लेकर अब बड़ा प्रेडिक्शन हुआ है.

WWE

Solo Sikoa: WWE Night of Champions 2025 में सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी. तब से उनका टाइटल रन बढ़िया चल रहा है. हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में सिकोआ ने फाटू को स्ट्रीट फाइट मैच में हराकर टाइटल रिटेन किया. सिकोआ को उनके MFT ग्रुप (टोंगा लोआ, टाला टोंगा और जेसी माटेओ) का अच्छा साथ मिल रहा है. अब सभी के दिमाग में एक सवाल है कि पूर्व ट्राइबल चीफ सिकोआ के टाइटल रन का अंत कौन करेगा. एक WWE विश्लेषक ने इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

कौन करेगा सोलो सिकोआ के टाइटल रन का अंत?

Notsam Wrestling पॉडकास्ट में इस बार सैम रॉबर्ट्स ने कुछ फैंस के सवालों का जवाब दिया. एक फैन ने पूछा था कि WWE में सोलो सिकोआ के राज को कौन खत्म करेगा. प्रशंसक ने वहां पर जिमी उसो का नाम लिया था. हालांकि, रॉबर्ट्स ने जिमी के नाम के लिए मना कर दिया. रॉबर्ट्स ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जेकब फाटू ही अंत में सिकोआ को हराएंगे.

---Advertisement---

सैम रॉबर्ट्स ने कहा,”मुझे लगता है कि आखिरकार जेकब फाटू की ही जीत होगी. जिमी उसो की स्थिति अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं है. आप ऐसा भी नहीं कह सकते हैं कि अगर जेकब उन्हें नहीं हरा पाएंगे तो फिर जिमी जीत जाएंगे. मेरे कहने का मतलब है कि फाटू ही वह रेसलर हैं जो सिकोआ के राज को खत्म करेंगे”.

WWE SmackDown में नज़र नहीं आए जेकब फाटू

पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में जेकब फाटू नज़र नहीं आए. इस बात से फैंस थोड़ा चिंता में आ गए थे. फाटू के आगे के प्लान का भी अभी तक खुलासा नहीं है. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. WWE के अंदर ही कई लोग उन्हें आगे बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, जिसमें पॉल हेमन और कोडी रोड्स भी शामिल हैं. हाल ही में What Do You Wanna Talk About? पॉडकास्ट पर कोडी ने कहा,”जेकब फाटू बहुत स्पेशल हैं. वह यहां पर एक छोटे बच्चे जैसा महसूस करते हैं. मैं यह कहना चाहता हूं कि आगे भी उनके लिए सबकुछ ठीक रहे. वह काफी खास हैं. मुझे पता है कि यहां हर कोई फाटू से बहुत प्रभावित है. जब उनके लिए कुछ अच्छा होता है तो हम तारीफ करते हैं”.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE Clash in Paris 2025 में धमाकेदार वापसी कर फैंस को चौंका सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.