---Advertisement---

 
WWE

करोड़ों के मालिक हैं Seth Rollins-LA Knight, जानिए WWE Saturday Night’s Main Event से पहले दोनों की नेटवर्थ

WWE Saturday Night's Main Event में सैथ रॉलिंस और एलए नाइट के बीच बड़ा मैच होने वाला है. आइए इससे पहले दोनों की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.

WWE

WWE: WWE Saturday Night’s Main Event इस बार काफी मजेदार होने वाला है. WWE ने चार तगड़े मुकाबले बुक किए हैं. गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उनकी टक्कर गुंथर के साथ होगी. इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी एक्शन में नज़र आएंगे. WWE के मेगास्टार एलए नाइट के साथ उनका मैच बुक किया गया है. दोनों की राइवलरी Money in the Bank से अभी तक काफी खतरनाक रही है.

एलए नाइट को ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर से सावधान रहने की जरूरत है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों ने नाइट का बुरा हाल किया. रॉलिंस के पास पॉल हेमन का साथ भी है. रॉलिंस और नाइट के बीच खतरनाक मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. खैर WWE Saturday Night’s Main Event से पहले हम आपको सैथ और नाइट की नेटवर्थ के बारे मे बताएंगे.

---Advertisement---

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की नेटवर्थ कितनी है?

सैथ रॉलिंस WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. 2012 में द शील्ड ग्रुप के जरिए उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया. 2014 के बाद सिंगल स्टार के रूप में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली. मौजूदा समय में वह रिंग में छाए हुए हैं. रेसलमनिया 41 में उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक को हराया था. WWE से रॉलिंस ने कमाई भी बढ़िया की है. कंपनी ने रॉलिंस का काम देखकर उन्हें अच्छा कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

Celebrity Net Worth के अनुसार सैथ रॉलिंस की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर (करीब 77 करोड़) है. रॉलिंस Raw ब्रांड में काम करते हैं. रॉलिंस की कमाई का मुख्य साधन WWE ही है. हालांकि, वह कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वहां से भी उन्हें अच्छा पैसा मिला है. मर्चेंडाइज सेल्स और एडवर्टाइजमेंट के जरिेए भी रॉलिंस की बढ़िया कमाई होती है.

---Advertisement---

WWE के मेगास्टार एलए नाइट की नेटवर्थ कितनी है?

एलए नाइट WWE के लोकप्रिय स्टार हैं. पिछले कुछ सालों में उन्हें कंपनी में जबरदस्त सफलता मिली है. फैंस ने उनका शानदार अंदाज में समर्थन किया है. 2024 तो उनके लिए बहुत बढ़िया साबित हुआ. समरस्लैम में उन्होंने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इस साल भी अभी तक वह बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैं. कंपनी द्वारा आगे जाकर उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार एलए नाइट की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़) है. नाइट WWE में धीरे-धीरे अपना दबदबा बनाते जा रहे हैं. आगे जाकर कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया जा सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी. वैसे ट्रिपल एच के एरा में नाइट की बुकिंग काफी तगड़ी रही है.

ये भी पढ़ें-करोड़ों के मालिक हैं Goldberg-Gunther, जानिए WWE Saturday Night’s Main Event से पहले दोनों की नेटवर्थ

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.