Roman Reigns के दुश्मन का बच्चा पैदा करने में WWE दिग्गज ने की मदद!, ड्रिंक्स के बाद लिया फैसला, मजेदार कहानी आई सामने
WWE में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की लव स्टोरी बहुत ही जबरदस्त है. रॉलिंस ने अपनी बेटी होने के असली कारण का भी इस बार खुलासा कर दिया है.
Seth Rollins and Becky Lynch: WWE में कई कपल्स ने खूब सफलता हासिल की, जिसमें से एक सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच भी हैं. दोनों को फैंस खूब पसंद करते हैं. रेसलिंग की दुनिया में रॉलिंस और लिंच का बहुत बड़ा नाम भी है. दोनों की एक बच्ची रॉक्स है, जिसका जन्म दिसंबर, 2020 में हुआ था. लिंच आए दिन अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कई बार बैकी उसे अपने साथ WWE बैकस्टेज भी ला चुकी हैं. रॉलिंस ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. सैथ का कहना है कि हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने हमारी फैमिली शुरू करने में अहम भूमिका निभाई.
WWE के पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस ने क्या कहा?
हाल ही में Good Morning Football में सैथ रॉलिंस गेस्ट बनकर आए थे. वहां पर स्टीव ऑस्टिन की एक फोटो उन्हें दिखाई गई और साथ ही साथ उनके बारे में कुछ बताने के लिए कहा गया. रॉलिंस ने कहा, “ऑस्टिन के कारण ही मेरी बेटी है. मार्च, 2020 में कोविड के कारण दुनिया बंद हो गई थी. कोविड के बाद WWE का पहला शो Raw हुआ था. रिंग में ऑस्टिन के साथ बीयर पीना किसी के लिए भी आम बात नहीं है. उस समय वहां पर मेरी प्यारी पत्नी बैकी लिंच थीं। उन्होंने ऑस्टिन के साथ ड्रिंक्स पी थी. रॉ के अंत में उस रात बैकी ने मुझसे कहा कि हमें बच्चे के लिए समय निकालना चाहिए. अगर ऑस्टिन नहीं होते तो शायद बैकी कभी निर्णय नहीं ले पाती. ऑस्टिन ने शायद उन्हें परिवार आगे बढ़ाने की सलाह दी थी.”
“Stone Cold is the reason I have a daughter.”
— Kyle Brandt (@KyleBrandt) March 26, 2025
Seth Rollins on Stone Cold, beer, Becky Lynch and babies. pic.twitter.com/q2EPjDGNZ2
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा सैथ रॉलिंस का मैच?
WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस को बड़े मैच में शामिल किया गया है. रोमन रेंस और सीएम पंक के खिलाफ वो लड़ने वाले हैं. इनकी लड़ाई मौजूदा समय में भयंकर चल रही है. फैंस को भी काफी मजा आ रहा है. पिछले हफ्ते SmackDown में तीनों के बीच खूब हाथापाई हुई. इस हफ्ते भी ऐसा ही होने वाला है. तीनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा. वहां पर तबाही मचना तय है. हेमन भी रोमन को धोखा दे सकते हैं. एक बात तय है कि इनका सैगमेंट आसानी से खत्म नहीं होगा. कोई ना कोई नई कहानी वहां से निकल कर जरूर सामने आएगी.
All three of these men have dominated our industry…
— Triple H (@TripleH) March 22, 2025
They have had historic reigns as WWE Champion…
…and they all cannot wait to beat the other on the Grandest Stage of Them All.
Rollins. Reigns. Punk.#WrestleMania pic.twitter.com/Vt9QKaorjt
ये भी पढ़िए- WWE के 3 ड्रीम मैच जिनके होने की उम्मीदें अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं