WWE: WWE Money in the Bank 2025 में हुए मेंस लैडर मैच ने फैंस का दिल जीत लिया. मैच में शामिल सभी स्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. मैच में ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, जेकब फाटू और जेसी माटेओ ने दखलअंदाजी की. अंत में सैथ रॉलिंस ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की. रॉलिंस ने 11 साल बाद मनी इन द बैंक ब्रीफकेस प्राप्त किया. अब उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका मिल गया है.
रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. वहां पर पॉल हेमन ने रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. हेमन की वजह से सैथ को जीत मिली. इसके बाद Raw के एपिसोड में रॉलिंस और हेमन को ब्रॉन ब्रेकर ने ज्वाइन किया. वहीं Saturday Night’s Main Event 2025 में इनके साथ ब्रॉन्सन रीड भी आ गए. अब रॉलिंस को लगातार सफलता मिल रही है.
One step closer to all the power…#MITB https://t.co/9dGvjbmUoL
— Triple H (@TripleH) June 8, 2025
WWE Money in the Bank 2025 में हुआ धमाकेदार मैच
मेंस लैडर मैच में सैथ रॉलिंस, एलए नाइट, एल ग्रांडे अमेरिकानो, सोलो सिकोआ, पेंटा और एंड्राडे ने हिस्सा लिया. मैच काफी धमाकेदार रहा. शुरुआत में सभी स्टार्स ने रॉलिंस और सिकोआ को निशाना बनाया. सिकोआ और रॉलिंस के बीच भी अच्छी टक्कर देखने को मिली. पेंटा और अमेरिकानो ने लैडर के ऊपर जबरदस्त मूव्स लगाकर कुछ खास करतब मैच में दिखाए. एंड्राडे ने भी मुकाबला जीतने के लिए पूरी ताकत लगाई. अमेरिकानो ने तो थोड़ा बहुत चीटिंग करने की कोशिश भी की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.
This is INSANITY!!!#MITB pic.twitter.com/NRhzfx3Ej0
— WWE (@WWE) June 8, 2025
सैथ रॉलिंस को मिली बड़ी सफलता
मुकाबला सही जा रहा था लेकिन ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री कर सभी का हाल खराब कर दिया. इन दोनों से निपटने के लिए जेकब फाटू और जेसी माटेओ आए. फाटू ने मुकाबला पूरी तरह सिकोआ की तरफ कर दिया. हालांकि, जब सिकोआ ब्रीफकेस निकालने वाले थे तभी फाटू ने उनका पांव पकड़ लिया. इसके बाद फाटू ने सिकोआ को धोखा देकर उन्हें धराशाई कर दिया. सोलो फिर खड़े नहीं हो पाए. फाटू ने सिकोआ को रिंग के बाहर लैडर में पटक दिया.
HE HATE HIM 😲#MITB pic.twitter.com/NlsBteUpw6
— WWE (@WWE) June 8, 2025
सैथ रॉलिंस ने मामला देखते हुए तेजी दिखाई लेकिन उनके रास्ते में एलए नाइट आ गए थे. हालांकि, रॉलिंस ने नाइट को स्टॉम्प लगाकर मैच अपनी तरफ कर लिया. रॉलिंस का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया था. उन्होंने आराम से लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकाल लिया. रॉलिंस ने इसके बाद रिंग में ब्रेकर, रीड और पॉल हेमन के साथ अपनी जीत की खुशी मनाई.
Seth Rollins is officially MR MONEY IN THE BANK
— FADE (@FadeAwayMedia) June 8, 2025
🚨🚨🚨🚨🚨🚨#MITB pic.twitter.com/iSXuGFcjdq
ये भी पढ़िए- Money in the Bank 2025 में WWE को मिला नया चैंपियन, फेमस स्टार की 145 दिन बाद बादशाहत खत्म