WWE में Roman Reigns के साथ होगी धोखेबाजी! पुराने ट्राइबल चीफ ने खेला दांव, भाई को दिया खास ऑफर
WWE SmackDown में इस हफ्ते बड़ी चाल चलकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने रोमन रेंस के भाई को अपनी तरफ करने की कोशिश की. हालांकि, उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
WWE: साल 2020 में रोमन रेंस और पॉल हेमन ने मिलकर ब्लडलाइन का निर्माण किया. इसके बाद ग्रुप में जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन शामिल हुए. कुछ समय बाद सोलो सिकोआ भी फैक्शन का हिस्सा बने. पिछले साल रेसलमेनिया में हार के बाद रोमन ब्रेक पर चले गए. रेंस की गैरमौजूदगी में सिकोआ ने अपनी नई ब्लडलाइन तैयार की. उन्होंने इसमें टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू को शामिल किया.
पिछले साल असली और नई ब्लडलाइन की राइवलरी रही थी. रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी जेन का रीयूनियन हुआ था. इस ग्रुप को बहुत सफलता मिली. सोलो अभी भी अपने भाई जिमी उसो को भूले नहीं हैं. वह उन्हें अपने फैक्शन में शामिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. सिकोआ को बहुत जल्द फाटू द्वारा धोखा मिल सकता है. इस कारण से वह नया रास्ता खोज रहे हैं. उन्हें लगता है कि जिमी उनसे हाथ मिला सकते हैं. कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. ऐसा हुआ तो फिर रोमन रेंस को बड़ा धोखा मिल सकता है.
WWE SmackDown में क्या हुआ?
SmackDown के एपिसोड में जिमी उसो और रे फीनिक्स ने मिलकर जेसी माटेओ और जेकब फाटू का सामना किया. सोलो सिकोआ रिंगसाइड में फाटू और जेसी की मदद के लिए मौजूद थे. उनकी वजह से ही फाटू और जेसी को मैच में जीत मिली. हालांकि, चीजें आसान नहीं थीं. जेकब और जेसी के बीच अनबन देखने को मिली. सिकोआ ने दोनों को समझाने की पूरी कोशिश की थी.
मैच के दौरान जिमी उसो रिंग में एक वक्त पर धराशाई हुए थे. तब सोलो सिकोआ ने रिंगसाडइ से उनसे बात की. उन्होंने जिमी की मदद नहीं की बल्कि नई ब्लडलाइन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. सिकोआ ने कहा, “ठीक है? मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूं. मेरे साथ आओ. चलों हम सब संभाल लें”. हालांकि, जिमी ने सिकोआ की बात का कोई जवाब नहीं दिया और मुकाबला हार गए.
Solo trying to get Jimmy Uso back on his side 😭#SmackDown pic.twitter.com/9rGatqQ9nH
— FADE (@FadeAwayMedia) May 24, 2025
सोलो सिकोआ को मिल सकता है धोखा
सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. सिकोआ ने फाटू से कहा कि जेसी माटेओ अब उनके परिवार के सदस्य हैं. फाटू ने कहा कि वह जेसी के ऊपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते हैं. इस साल की शुरुआत से ही सिकोआ और फाटू के बीच मामला खराब चल रहा है. रेसलमेनिया 41 में फाटू यूएस चैंपियन बने. सिकोआ ने इसका क्रेडिट खुद लिया. हालांकि, फाटू ने मना कर दिया.
जेसी माटेओ ने बैकलैश 2025 में डेब्यू किया था. उन्होंने एलए नाइट पर हमला किया. उनकी वजह से ही फाटू टाइटल रिटेन करने में सफल रहे. यह चीज फाटू को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. वह सोलो सिकोआ से काफी गुस्से में थे. ऐसा लग रहा है कि आगे जाकर इनके बीच चीजें काफी उलझने वाली हैं.
JACOB FATU DOES NOT TRUST JC MATEO AND SOLO CONTINUES TO TROLL 😂#Smackdown pic.twitter.com/Gmxwjc78iS
— FADE (@FadeAwayMedia) May 24, 2025
ये भी पढ़ें- WWE ही नहीं सोशल मीडिया के भी किंग हैं Roman Reigns, फॉलोअर्स की हुई बरसात, हासिल की नई उपलब्धि