WWE में खूंखार Jacob Fatu की बादशाहत खत्म, पूर्व ट्राइबल चीफ ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास
जेकब फाटू के लिए WWE Night of Champions 2025 अच्छा साबित नहीं हुआ. उन्हें सोलो सिकोआ के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा.

WWE: WWE Night of Champions 2025 का सफल समापन हो गया है. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से खूब दिल जीता. सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. सिकोआ ने नया यूएस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. WWE ने इस बार उन्हें तगड़ा पुश दिया है. आपको बता दें मेन रोस्टर में सिकोआ ने अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता है.
पिछले कुछ सालों से सिकोआ जबरदस्त काम कर रहे हैं. 2024 तो उनके लिए ज्यादा बढ़िया साबित हुआ. उन्होंने अपनी नई ब्लडलाइन बनाकर रोमन रेंस के साथ पंगा लिया. पिछले साल सिकोआ को कई बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने का मौका भी मिला लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. Night of Champions में उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है.
By any means necessary…#WWENOC https://t.co/eRumuCChy3
— Triple H (@TripleH) June 28, 2025
WWE Night of Champions 2025 में क्या हुआ?
Night of Champions 2025 में जेकब फाटू और सोलो सिकोआ ने फैंस को क्लासिक मैच दिया. फाटू ने हमेशा की तरह अपने एक्शन से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने सिकोआ के ऊपर तगड़ा हमला किया. सिकोआ ने भी मुकाबले में चीटिंग करने की पूरी कोशिश की. अंत में सिकोआ को जीत के लिए अपने साथियों की मदद लेनी पड़ी.
जेसी माटेओ ने मैच के बीच में आकर रेफरी का ध्यान भटकाया. इतने में टांगा लोआ ने वापसी करते हुए फाटू पर हमला किया. सिकोआ ने फाटू को पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली. फाटू ने रिंगसाइड में माटेओ और लोआ पर डाइव लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया. इसके बाद उन्होंने सोलो को मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया लेकिन हिकुलियो ने डेब्यू करते हुए फाटू को रिंग के बाहर खींच दिया. उन्होंने फाटू की हालत खराब करते हुए उन्हें चोकस्लैम लगाया. इसके बाद सिकोआ ने समोअन स्पाइक लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल कर ली.
We've got a GIANT problem here… 😲😲😲 pic.twitter.com/RRWW7fBZSo
— WWE (@WWE) June 28, 2025
जेकब फाटू की बादशाहत हुई खत्म
जेकब फाटू ने पिछले साल WWE में अपना डेब्यू कर नई ब्लडलाइन ज्वाइन की थी. तब से लगातार उन्होंने अच्छा काम किया है. WrestleMania 41 में फाटू ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद ही फाटू और सोलो सिकोआ के बीच बवाल शुरू हो गया था. Money in the Bank 2025 में सिकोआ को फाटू ने धोखा दिया था.
फाटू का यूएस चैंपियनशिप रन 70 दिन ही चल पाया. कई लोगों को उम्मीद थी कि वह लंबे समय तक चैंपियन बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. WWE ने अब सिकोआ के ऊपर भरोसा जताया है. हार के बाद फाटू काफी निराश दिखे. वह आगे जाकर जरूर सोलो से अपना बदला लेना चाहेंगे.
Solo Sikoa just LEVELED UP! pic.twitter.com/RNGidUhujV
— WWE (@WWE) June 28, 2025