Stephanie McMahon के 8 थप्पड़ से फटा Roman Reigns के कान का पर्दा, WWE में 10 साल पुरानी घटना का हुआ खुलासा
WWE में दस साल पहले रोमन रेंस और ट्रिपल एच की जबरदस्त राइवलरी रही थी. इसके तहत रेंस का स्टेफनी मैकमैहन के साथ एक सैगमेंट हुआ था, जिसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Roman Reigns: आज से 10 साल पहले WWE रिंग में स्टेफनी मैकमैहन ने ओटीसी रोमन रेंस को लगातार आठ थप्पड़ मारे थे. इन दोनों के सैगमेंट को आज भी याद किया जाता है. समय-समय पर स्टार्स भी इस पर चर्चा करते रहते हैं. अब रेंस ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि स्टेफनी ने उन्हें इंजर्ड कर दिया था. रेंस ने आजतक इस तरह का कभी बयान नहीं दिया था. पहली बार उन्होंने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
WWE स्टार रोमन रेंस ने क्या कहा?
साल 2015 में रोमन रेंस ने बेबीफेस रूप में जबरदस्त काम किया. उनका सामना द अथॉरिटी से हुआ. तानाशाह के रूप में WWE का नेतृत्व ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन कर रहे थे. दोनों रेंस को WWE टाइटल जीतने से रोक रहे थे. उस दौरान Raw में स्टेफनी और रेंस के बीच एक सैगमेंट हुआ था. वहां पर रेंस ने स्टेफनी के पूरे परिवार को बदनाम कह दिया था. रेंस की बात सुनकर स्टेफनी ने उन्हें आठ थप्पड़ लगा दिए. यह घटना ओटीसी के करियर की सबसे यादगार घटनाओं में से एक है.
रोमन रेंस अब स्टेफनी मैकमैहन के What’s Your Story? पॉडकास्ट में नज़र आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इसका प्रीव्यू क्लिप भी सामने आ गया है. वहां पर रेंस ने कहा कि स्टेफनी के थप्पड़ से उनके कान का पर्दा फट गया था. रोमन ने यह बात शेयर की. इस पर स्टेफनी मैकमैहन हंसती हुईं नज़र आईं. रेंस ने कहा, “लगातार थप्पड़ से मेरे कान का पर्दा भी फट गया था. डॉक्टर ने ही मुझे इस बारे में बताया”.
Roman Reigns will be appearing on Stephanie McMahon's "What's Your Story?" Podcast tomorrow.
In a preview clip shared to YouTube, Roman states that Stephanie burst his eardrum while slapping him in 2015.
(WWE/Fanatics) pic.twitter.com/fIXgLS3RJq---Advertisement---— The Movement – Pro Wrestling (@TheMovementXx) August 28, 2025
WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी ने पांच बड़े मैचों का ऐलान किया है. रोमन रेंस भी वहां पर एक्शन में नज़र आएंगे. उनका मैच 157 किलो के रेसलर ब्रॉन्सन रीड के साथ होगा. दोनों की दुश्मनी अभी तक शानदार रही है. दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा भी कर चुके हैं. अब देखना होगा कि अंत में कौन बाजी मारेगा.
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE Clash in Paris 2025 में Brock Lesnar ने आकर तबाही मचानी चाहिए