---Advertisement---

 
WWE

WWE दिग्गज Vince McMahon को मां के बॉयफ्रेंड ने खाई में फेंका था, Stephanie McMahon ने सुनाया बाप का दर्द

रेसलिंग वर्ल्ड में विंस मैकमैहन का बहुत बड़ा नाम है. WWE को वह नई ऊंचाई पर ले गए. उनकी बेटी स्टेफनी मैकमैहन ने उन्हें लेकर चौंकाने वाली बात कही है.

WWE

WWE: WWE को विंस मैकमैहन ने एक अलग मुकाम पर पहुंचाया. इस दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेसलिंग जगत का उन्हें विवादास्पद व्यक्ति भी माना जाता है. पिछले कुछ सालों में तो वह लगातार चर्चा में रहे हैं. जेनेल ग्रांट केस में फंसने के बाद तो उन्हें WWE के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था. इसमें ब्रॉक लैसनर का नाम भी सामने आया था.

विंस मैकमैहन को लेकर आए दिन कोई ना कोई हैरान कर देने वाली खबर जरूर सामने आती है. अब उनकी बेटी स्टेफनी मैकमैहन ने उनके बचपन के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. स्टेफनी ने लंबे समय बाद अपने पिता को लेकर इस तरह का बयान दिया है.

---Advertisement---

WWE दिग्गज विंस मैकमैहन को लेकर क्या बयान आया?

What’s Your Story? शो कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ था, जिसे स्टेफनी मैकमैहन होस्ट करती हैं. इसमें अभी तक कई दिग्गज गेस्ट बनकर आ चुके हैं. इस बार एपिसोड में स्टेफनी ने अपने पिता को लेकर बयान देते हुए कहा,”मेरे पिता स्टोरी सुनाते हैं कि उन्हें कई बार उनकी मां के बॉयफ्रेंड द्वारा पीटा जाता था. वह एक ट्रेलर पार्क में पले-बढ़े और वह हमेशा अपनी मां के लिए खड़े होते थे. वह मारपीट को सहते थे. एक बार उन्होंने बताया कि उन्हें शीशे के पाइप से पीटा गया और मरने के लिए खाई में छोड़ दिया गया. हालांकि, उनकी सोच यह थी कि वह बच गए तो जीत जाएंगे. यह चीज आज भी उनके लिए जीत है. मुझे नहीं पता कि आप किसी को आखिर में कैसे हरा सकते हैं, अगर उन्हें जीतने के लिए सिर्फ जिंदा रहना है”.

WWE की जिम्मेदारी अब ट्रिपल एच के पास है

2022 में विंस मैकमैहन की जगह क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच ने ली थी. तब से कंपनी में बढ़िया काम चल रहा है. स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के बीच भी रिलेशन काफी अच्छा है. आए दिन दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए झलकता रहता है. ट्रिपल एच ने WWE के बिजनेस को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. कंपनी को यूएस के बाहर भी अब अपार सफलत मिल रही है. बैकस्टेज का माहौल भी शानदार है.

विंस मैकमैहन हमेशा कुछ ही बड़े स्टार्स के ऊपर निर्भर रहते थे और उन्हें ही हमेशा पुश देते थे. ट्रिपल एच के एरा में ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने सभी को क्रिएटिव फ्रीडम दी हुई है. साथ ही साथ अब किसी के ऊपर निर्भर भी नहीं रहना पड़ रहा है. कंपनी में मौजूदा समय में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो अपने दम पर तगड़ा बिजनेस ला सकते हैं. विमेंस डिवीजन को भी अब बढ़ावा दिया जा रहा है. कुल मिलाकर कहा जाए तो द गेम के काम की हर जगह तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें:- WWE में Golberg ने चैंपियन बनने की भरी हुंकार, ट्रेनिंग का धांसू वीडियो पोस्ट कर दुश्मन को डराया

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.