---Advertisement---

WWE

WrestleMania से पहले WWE को मिला नया डबल चैंपियन, 31 साल के करिश्माई रेसलर ने रचा इतिहास

WWE को नया चैंपियन मिल गया है. इस बार 31 साल के फेमस स्टार ने दो टाइटल अपने नाम किए है. उन्होंने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया.

WWE (14)

Stephanie Vaquer Double Champion: WWE NXT Roadblock खत्म हो गया है. इसमें पांच मुकाबले हुए और सभी शानदार रहे. स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से बढ़िया मनोरंजन किया. WrestleMania 41 का सीजन चल रहा है तो उससे पहले यह शो काफी महत्वपूर्ण था. इस इवेंट में एक डबल चैंपियन भी WWE को मिल गया है. स्टेफनी वैकर ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन और NXT विमेंस चैंपियन अपने नाम कर ली है. अपने करियर में पहली बार उन्होंने डबल चैंपियन बनकर इतिहास कायम कर दिया है. यह उनका पहला टाइटल रन है. जीत के बाद वह बहुत खुश दिखाई दीं. WWE द्वारा उन्हें जबरदस्त पुश इस बार दिया गया है. कहीं ना कहीं यहां से अब वह ऊंची उड़ान अपने करियर में भर सकती हैं.

WWE सुपरस्टार स्टेफनी वैकर ने किसे हराया?

Roadblock में WWE ने स्टेफनी वैकर और गूलीया के बीच टाइटल vs टाइटल मैच तय किया था. दोनों स्टार्स के बीच घातक मुकाबला हुआ. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. वैकर और गूलीया की पहले हिस्ट्री तगड़ी रही है, जिसकी वजह से टकराव भी खतरनाक रहा. वैकर को गूलीया के ऊपर जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. वैकर ने उन्हें तीन एसवीबी फिनिशिंग मूव लगाए. इसके बाद वह गूलीया को पिन करने में कामयाब रहीं. आपको बता दें WrestleMania 35 मे शार्लेट फ्लेयर और रौंडा राउजी पर जीत के बाद बैकी लिंच डबल चैंपियन बनी थीं। इसके बाद से वैकर ने ही यह कारनामा WWE विमेंस डिवीजन में किया है. यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है.

स्टेफनी वैकर और गूलीया ने कब जीते थे अपने टाइटल

WrestleMania 41 से पहले एक और सुपरस्टार ने अपना टाइटल गंवा दिया है. इससे पहले रिया रिप्ली अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप इयो स्काइ के खिलाफ हार चुकी हैं. वहीं एलए नाइट के खिलाफ शिंस्के नाकामुरा यूएस चैंपियनशिप हार चुके हैं. गूलीया ने New Year’s Evil 2025 में NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती थी. उनका टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया. स्टेफनी वैकर ने Vengeance Day 2025 में विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की थी. दोनों स्टार्स को NXT में टॉप स्टार्स की लिस्ट में गिना जाता है.

ये भी पढ़ें:- WWE में हीरो से विलेन बने John Cena की वापसी का ऐलान, चैंपियन पर बरसेंगे लात घूंसे!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts