WWE SummerSlam 2025 में होने वाले टाइटल मैच में जुड़ी शर्त, 2 हसीनाएं हथियारों से मचाएंगी गदर
WWE SummerSlam 2025 में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच जबरदस्त चैंपियनशिप मैच होने वाला है. कंपनी ने मुकाबले में शर्त जोड़कर इसे और मजेदार बना दिया है.

WWE: WWE SummerSlam 2025 अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. 2 और 3 अगस्त को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलने वाला है. कंपनी में जबरदस्त तैयारियां इसे लेकर चल रही हैं. Raw और SmackDown में शानदार बिल्डअप हो रहा है. समर की सबसे बड़ी पार्टी में बैकी लिंच अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लायरा वैल्किरिया के खिलाफ डिफेंड करेंगी. लायरा ने बेली को हराकर बैकी के खिलाफ टाइटल शॉट अर्जित किया. बैकी और लायरा की दुश्मनी रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड से चल रही है. खैर अब इनके मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
WWE SummerSlam 2025 में होने वाले मैच में जुड़ी नई शर्त
WWE Raw में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया का खास सैगमेंट हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए और हराने का दावा किया. लिंच ने यहा कि अगर लायरा हार जाती हैं तो वह मौजूदा खिताब के लिए फिर कभी चुनौती नहीं दे पाएंगी. लिंच के इस ऑफर को लायरा ने स्वीकार कर लिया. लायरा ने इसके बाद नो डिस्क्वालिफिकेशन की बात भी कही. इसके लिए बैकी ने हां कह दिया. मतलब साफ है कि मैच में कोई काउंट आउट नहीं होगा, कोई अयोग्यता नहीं होगी, और एक विजेता मिलना पक्का है. इसके अलावा मुकाबले में अब दोनों स्टार्स हथियारों का इस्तेमाल कर हदें भी पार कर सकती हैं. बैकी ने सैगमेंट के अंत में हाथ मिलाने के बहाने लायरा पर अटैक करना चाहा लेकिन सफलता नहीं मिली. लायरा ने उन्हें मैन हैंडल स्लैम लगाकर धराशाई कर दिया. दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में अब काफी मजा आने वाला है. खतरनाक शर्त जुड़ने के बाद फैंस उत्साहित हो गए हैं. लायरा की काफी दिक्कतें बढ़ने वाली हैं.
THE MAN gets MANHANDLED! 💥 pic.twitter.com/rVDyvNGxW8
— WWE (@WWE) July 22, 2025
WWE SummerSlam 2025 का अपडेटेड मैच कार्ड
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
The #ICTitle will be on the line at #SummerSlam as @DomMysterio35 defends against @AJStylesOrg!
📍 @MetLifeStadium
🎟️ https://t.co/xCkKwrYAgX pic.twitter.com/DUsXX2E3OZ---Advertisement---— WWE SummerSlam (@SummerSlam) July 22, 2025
ये भी पढ़ें:3 धमाकेदार एंट्रेंस थीम सॉन्ग जिन्हें फैंस WWE टीवी में शायद अब कभी नहीं सुन पाएंगे