WWE यूनिवर्स में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. 7 फुट 3 इंच के सुपरस्टार ओमोस ने रेसलिंग की दुनिया में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. अपनी जबरदस्त ताकत और खतरनाक अंदाज के लिए मशहूर ओमोस पिछले कई महीनों से WWE से दूर थे. अब उन्होंने अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है कि वे फिर से WWE की रिंग में उतरने को तैयार हैं.
ओमोस ने 25 जनवरी को ओसाका में हुए एक इवेंट के दौरान अपने Team 2000X स्टेबलमेट डागा को अपना चैंपियनशिप बेल्ट सौंपते हुए WWE में वापसी का ऐलान किया.
#BREAKING Omos is returning to #WWE‼️
— PRO WRESTLING NOAH (@noahglobal) January 25, 2025
“I'm going back to WWE so I'll give this belt to Daga. Please increase the value of this belt. The champs are now Jack Morris & Daga. I don't know when but I’ll come back”@jackmorrisx17 @Daga_wrestler @TheGiantOmospic.twitter.com/QflJvEk0V4
ओमोस ने वापसी को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मैं WWE वापस जा रहा हूं, इसलिए मैं ये बेल्ट डागा को दे रहा हूं. इस बेल्ट की कीमत बढ़ाइए. अब चैंपियंस जैक मॉरिस और डागा हैं. मुझे नहीं पता मैं कब लौटूंगा, लेकिन मैं जरूर लौटूंगा.”
फैंस और इनसाइडर्स में उत्साह
ओमोस की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और रेसलिंग एक्सपर्ट्स के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. फैंस ओमोस की वापसी पर ड्रीम मैचों की भविष्यवाणी कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे मौजूदा चैंपियंस को चुनौती देंगे या अपनी पुरानी दुश्मनियों को फिर से ताजा करेंगे.
पर्दे के पीछे कर रहे थे तैयारी
अपनी गैरमौजूदगी के दौरान ओमोस ने चुप्पी साधे रखी, जिससे उनकी चोट या अन्य प्रतिबद्धताओं को लेकर अफवाहें फैलने लगी थीं. हालांकि, हाल ही में ओमोस ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत कर रहे थे ताकि पहले से ज्यादा ताकतवर बनकर लौट सकें. उन्होंने कहा, “कभी-कभी दिग्गजों को एक कदम पीछे हटकर बड़े युद्धों की तैयारी करनी होती है.”
WWE के लिए नई चुनौती
ओमोस की वापसी से WWE के लॉकर रूम में खलबली मच गई है. उन्होंने साफ कर दिया है कि इस बार वे सिर्फ वापसी के लिए नहीं बल्कि पूरे डिवीजन पर राज करने के लिए आ रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “जब मैं रिंग में लौटूंगा, तो ये सिर्फ एक मैच के लिए नहीं होगा, ये पूरी तरह से दबदबा बनाने के लिए होगा.”
WWE के लिए नए युग की शुरुआत
ओमोस की वापसी WWE के लिए एक नए युग की शुरुआत हो सकती है. जब यह विशालकाय रेसलर रैंप पर कदम रखेगा, तो WWE यूनिवर्स अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि उनकी वापसी के बाद क्या नया मोड़ आएगा.
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन क्यों बने ‘ब्यूटी क्वीन’? किसने किया The Rock का ये हाल, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- रोमन रेन्स से हार के बाद सोलो सिकोआ के गुट में बड़े बदलाव की तैयारी में WWE