Vince McMahon और Stephanie McMahon के रिश्ते में आई दरार! WWE दिग्गज की बर्थडे पार्टी में अकेले पहुंचे Triple H
हाल ही में WWE दिग्गज विंस मैकमैहन ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान कई स्टार्स जश्न में शामिल थे. स्टेफनी मैकमैहन वहां मौजूद नहीं थीं. इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

Vince McMahon: WWE के पूर्व सीईओ और चेयरमैन विंस मैकमैहन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. WWE को दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बनाने में विंस का ही हाथ था. उन्होंने अपने पिता से कंपनी खरीदी थी. हाल ही में 24 अगस्त को विंस 80 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना जन्मदिन न्यूयॉर्क के गोथ हॉल में मनाया. इस दौरान कुछ बड़े स्टार्स और ऑफिशियल्स भी वहां मौजूद थे. सभी ने मिलकर खूब जश्न नहीं मनाया. ट्रिपल एच भी आए थे लेकिन उनकी पत्नी और विंस की बेटी स्टेफनी मैकमैहन शामिल नहीं हुईं. इसे लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है.
स्टेफनी मैकमैहन को लेकर आया बड़ा अपडेट
विंस मैकमैहन के ऊपर कुछ साल पहले गंभीर आरोप लगे थे. उन्हें कंपनी से इस्तीफा भी देना पड़ा था. उस समय खबरें सामने आई थी कि स्टेफनी मैकमैहन भी उनसे खुश नहीं हैं. स्टेफनी ने भी बाद में अपना पद छोड़ दिया था. विंस की पार्टी में ट्रिपल सहित शेमस, ड्रू मैकइंटायर, द अंडरटेकर, जॉन सीना और ब्रूस प्रीचर्ड शामिल थे. SmackDown के पूर्व जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग भी वहां मौजूद थे. हाल ही में The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर लॉन्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने विंस की पार्टी में आए लोगों के बारे में जानकारी दी.
टेडी लॉन्ग ने कहा,”स्टेफनी मैकमैहन पार्टी में मौजूद नहीं थीं. ट्रिपल एच आए थे और वह अपनी लड़कियों को साथ लाए. सभी ने विंस से मुलाकात की. जब वह स्टेज पर गए थे उन्होंने उनका स्वागत किया. लड़कियों ने हैप्पी बर्थडे सॉन्ग विंस के लिए गाया”.
कितनी है विंस मैकमैहन की नेटवर्थ?
विंस मैकमैहन का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आता है. दरअसल WWE को विंस ने अपने पिता जेम्स मैकमैहन से खरीदा था. इसके बाद विंस ने इसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत की. साथ ही साथ उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. विंस ने बतौर रेसलर भी काम किया. आपको बता दें 2025 में दिग्गज की अनुमानित कुल संपत्ति 3.2 बिलियन डॉलर (करीब 2 खरब) है. WWE टीवी पर अब विंस नज़र नहीं आते हैं लेकिन उनकी कमाई आज भी जबरदस्त है.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE Clash in Paris 2025 के बाद छुट्टी पर जाकर फैंस को निराश कर सकते हैं