---Advertisement---

WWE

‘गंजे धोखेबाज’- WWE रिंग में The Rock का भद्दा मजाक, भड़कते हुए बेस्ट इन द वर्ल्ड ने ललकारा

WWE Raw में सीएम पंक ने इस हफ्ते द रॉक की जमकर बेइज्जती की. वो पूरी तरीके से द ग्रेट वन के खिलाफ चले गए. चैंबर मैच में हार से उनका मनोबल टूटा हुआ नज़र आया.

The Rock

1 मार्च, 2025 को हुए WWE Elimination Chamber में द रॉक ने खूब तबाही मचाई. जॉन सीना के कोडी रोड्स के खिलाफ हील टर्न के पीछे उनका ही हाथ था. सीना ने अपनी आत्मा द फाइनल बॉस को बेच दी. सीना द्वारा किए गए कारनामे को भूल पाना सभी के लिए मुश्किल है. Raw के शो में सीएम पंक ने रॉक और सीना को लेकर टिप्पणी. द बेस्ट इन द वर्ल्ड इतने गुस्से में थे कि उन्होंने द ग्रेट वन को गंजे धोखेबाज कह दिया. पंक की इस बात को सुनकर एरीना में बैठे फैंस भी चौंक गए थे.

सीएम पंक ने द रॉक के ऊपर उठाए सवाल

आप सभी जानते हैं कि द रॉक TKO के बोर्ड सदस्य हैं. उनके पास पावर है कि वो किसी को लेकर भी निर्णय ले सकते हैं. सीएम पंक ने रॉक की स्थिति की आलोचना की. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कहा, ‘द रॉक तुम गंजे धोखेबाज हो. रॉक नहीं जानते कि वो किसके साथ काम कर रहे हैं. वो इस समय दुनिया के सबसे बेस्ट लोगों के साथ काम कर रहे हैं. मैं कभी भी नकली टाइटल को पहनने के लिए बेताब नहीं रहा.’

---Advertisement---

WWE Elimination Chamber में सीएम पंक को मिली हार

Elimination Chamber में हुए मेंस चैंबर मैच में सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, जॉन सीना और लोगन पॉल ने हिस्सा लिया था. मुकाबले के अंत में रॉलिंस द्वारा किए गए अटैक के कारण पंक को हार का सामना करना पड़ा. रॉलिंस ने उन्हें एलिमिनेट होने के बावजूद रिंग में स्टॉम्प लगा दिया था. इसका पूरा फायदा सीना ने उठाते हुए मैच अपने नाम किया. पंक का एक बार फिर WrestleMania का मेन इवेंट करने का सपना टूट गया.

---Advertisement---

WrestleMania 41 में किसके साथ होगा सीएम पंक का मैच?

19 और 20 अप्रैल को इस साल WWE WrestleMania 41 होने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार शो में सीएम पंक का मुकाबला सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ हो सकता है. आपको बता दें, पिछले महीने हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में पंक ने ही एक साथ रॉलिंस और रेंस को एलिमिनेट किया था.

ये भी पढ़ें:- WWE Raw Results, 3 March, 2025: Roman Reigns के पार्टनर की ‘छुट्टी’, कंपनी को मिला नया चैंपियन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Faf Du Plessis
क्रिकेट

IPL 2025: जिसे आरसीबी ने निकाला उसे दिल्ली ने बना दिया उपकप्तान, देखते रह गए केएल राहुल

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले सीजन में आरसीबी की कप्तानी करने वाले फाफ इस सीजन में नई भूमिका में नजर आने वाले हैं.

View All Shorts