1 मार्च, 2025 को हुए WWE Elimination Chamber में द रॉक ने खूब तबाही मचाई. जॉन सीना के कोडी रोड्स के खिलाफ हील टर्न के पीछे उनका ही हाथ था. सीना ने अपनी आत्मा द फाइनल बॉस को बेच दी. सीना द्वारा किए गए कारनामे को भूल पाना सभी के लिए मुश्किल है. Raw के शो में सीएम पंक ने रॉक और सीना को लेकर टिप्पणी. द बेस्ट इन द वर्ल्ड इतने गुस्से में थे कि उन्होंने द ग्रेट वन को गंजे धोखेबाज कह दिया. पंक की इस बात को सुनकर एरीना में बैठे फैंस भी चौंक गए थे.
सीएम पंक ने द रॉक के ऊपर उठाए सवाल
आप सभी जानते हैं कि द रॉक TKO के बोर्ड सदस्य हैं. उनके पास पावर है कि वो किसी को लेकर भी निर्णय ले सकते हैं. सीएम पंक ने रॉक की स्थिति की आलोचना की. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कहा, ‘द रॉक तुम गंजे धोखेबाज हो. रॉक नहीं जानते कि वो किसके साथ काम कर रहे हैं. वो इस समय दुनिया के सबसे बेस्ट लोगों के साथ काम कर रहे हैं. मैं कभी भी नकली टाइटल को पहनने के लिए बेताब नहीं रहा.’
"LISTEN UP DWAYNE YOU BALD FRAUD! YOU DON'T KNOW WHO YOU'RE DEALING WITH, YOU'RE DEALING WITH THE BEST IN THE WORLD!"
— The Movement – Pro Wrestling (@TheMovementXx) March 4, 2025
"I HAVE NEVER BEEN SO DESPERATE TO WEAR A FAKE TITLE!"
CM PUNK TORE THE ROCK A NEW ONE 😭😭😭#WWERAW pic.twitter.com/sIPd0RG9rb
WWE Elimination Chamber में सीएम पंक को मिली हार
Elimination Chamber में हुए मेंस चैंबर मैच में सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, जॉन सीना और लोगन पॉल ने हिस्सा लिया था. मुकाबले के अंत में रॉलिंस द्वारा किए गए अटैक के कारण पंक को हार का सामना करना पड़ा. रॉलिंस ने उन्हें एलिमिनेट होने के बावजूद रिंग में स्टॉम्प लगा दिया था. इसका पूरा फायदा सीना ने उठाते हुए मैच अपने नाम किया. पंक का एक बार फिर WrestleMania का मेन इवेंट करने का सपना टूट गया.
John Cena apologised to CM Punk after taking advantage of him getting screwed.
— Pro Wrestling Finesse (@ProWFinesse) March 3, 2025
It showed his desperation to win #17.
The storytelling was excellent. pic.twitter.com/eUGERrxkPw
WrestleMania 41 में किसके साथ होगा सीएम पंक का मैच?
19 और 20 अप्रैल को इस साल WWE WrestleMania 41 होने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार शो में सीएम पंक का मुकाबला सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ हो सकता है. आपको बता दें, पिछले महीने हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में पंक ने ही एक साथ रॉलिंस और रेंस को एलिमिनेट किया था.
WWE needs to change their Royal Rumble rules because, if you watch this clip, both eliminations were counted for CM Punk, which shouldn't have happened since Roman Reigns was the last person to touch Seth Rollins before getting eliminated. pic.twitter.com/BBPoVWQl3M
— OBA FEMI SZN (@WWE_GODD) February 8, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE Raw Results, 3 March, 2025: Roman Reigns के पार्टनर की ‘छुट्टी’, कंपनी को मिला नया चैंपियन