---Advertisement---

 
WWE

WWE में The Undertaker की धमाकेदार एंट्री, मौजूदा चैंपियन के उड़ाए होश, फ्यूचर में मुकाबले के दिए संकेत

द अंडरटेकर इस बार अचानक से WWE टीवी पर नजर आए. उन्हें देखकर मौजूदा चैंपियन सहित फैंस भी हैरान रह गए थे.

The Undertaker
The Undertaker

WWE: द अंडरटेकर का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. करीब तीन दशक तक उन्होंने दर्शकों का खूब अंदाज में मनोरंजन किया. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. टेकर बीच-बीच में WWE में दस्तक देते रहते हैं. उन्हें देखकर फैंस खुश हो जाते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए पूरा यूनिवर्स बेकरार रहता है.

खैर इस बार NXT के शो में अचानक से डैडमेन ने एंट्री की. शायद इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. उन्होंने NXT के मौजूदा चैंपियन को फ्यूचर के लिए चेतावनी दी. ऐसा लगता है कि दोनों के बीच आगे जाकर टक्कर हो सकती है. WWE द्वारा इस चीज के संकेत दे दिए गए हैं.

---Advertisement---

WWE NXT में द अंडरटेकर का जलवा

NXT की जनरल मैनेजर ऐवा ने बहुत बड़ी घोषणा की. उन्होंने बैकस्टेज बताया कि अगले हफ्ते 25 रेसलर्स के बीच बैटल रॉयल मैच होगा. इस मुकाबले के विजेता को ओबा फेमी के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच मिलेगा. यह मैच Battleground शो में होगा. फेमी ने ऐवा के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनके सामने जो भी होगा उसे वह धराशाई कर देंगे.

फेमी के प्रतिक्रिया के बाद अचानक द अंडरटेकर वहां पर आ गए. उन्होंने फेमी की चेतावनी देते हुए कहा कि वह आगे जाकर उन्हें चुनौती पेश कर सकते हैं. टेकर ने ने कहा कि LFG में उनके कई लोग हैं. इसके बाद फेमी के पीछे LFG शो के शिलह हिल, जेस्पर ट्राय और एंथनी लुक आ गए. यह काफी चौंकाने वाला पल था. इस सैगमेंट से कई चीजें पता चल रही हैं. ऐसा लगता है कि टेकर इन-रिंग एक्शन में वापसी करने वाले हैं.

---Advertisement---

WWE WrestleMania 36 में द अंडरटेकर ने लड़ा था अंतिम मैच

WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच हुआ था. इनके बीच बहुत ही तगड़ा मैच हुआ था. अंत में टेकर ने जीत हासिल की. WWE में टेकर का यह अंतिम मुकाबला था. 2022 में अंडरटेकर को WWE ने बहुत बड़ा सम्मान देते हुए उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था.

2025 की शुरुआत में Raw Netflix डेब्यू हुआ था. वहां पर रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद रिप्ली के साथ जश्न मनाने के लिए बाईक पर द अंडरटेकर ने शानदार अंदाज में एंट्री की थी. यह पल सभी के लिए बहुत खास था.

ये भी पढ़ें- WWE के 3 बड़े स्टार्स जिनके Backlash 2025 का हिस्सा ना बनने पर फैंस का दिल टूट सकता है

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.