---Advertisement---

 
WWE

‘मेरी 18 सर्जरी हो चुकी हैं’- WWE दिग्गज The Undertaker ने ऐतिहासिक करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

WWE में द अंडरटेकर का ऐतिहासिक करियर रहा है. उन्होंने 30 साल लगातार काम कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग है. हालांकि, टेकर के लिए चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं. उन्हें इंजरी के चलते कई बार सर्जरी करानी पड़ी है. टेकर ने इस बार खुद बड़ा खुलासा अपने करियर को लेकर किया है.

WWE

The Undertaker: WWE में द अंडरटेकर का नाम बहुत बड़ा है. 30 साल तक उन्होंने अपने फैंस का मनोरंजन किया. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. टेकर ने WWE के साथ हमेशा वफादारी निभाई. आज भी बैकस्टेज टेकर काम कर रहे हैं और उनकी हमेशा प्रभावशाली भूमिका वहां पर है. द डेडमैन हमेशा अपने खास गिमिक के लिए जाने जाते थे. इस वजह से ही पूरी दुनिया में वह लोकप्रिय बने. लंबे करियर के दौरान टेकर को कई बार इंजरी से जूझना पड़ा. उनकी बहुत सर्जरी भी हो चुकी हैं, जिनका खुलासा इस बार उन्होंने किया है.

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने क्या कहा?

हाल ही में टॉम सेगुरा के पॉडकास्ट पर द अंडरटेकर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उन्होंने बताया कि उन्हें अपने करियर में कितनी बार सर्जरी से गुजरना पड़ा. दिग्गज ने कहा,”मेरे दोनों घुटने इस समय बदल दिए गए हैं. कूल्हे भी बदल दिए गए हैं. यह तो बस घिसावट की वजह से है. मेरी आंखों में भी काफी दिक्कत है. दोनों आंखों की ऑर्बिटल ब्लोआउट फ्रैक्चर हो गए हैं. मेरी मांसपेशियां फट गई हैं. दिमाग में भी प्रभाव पड़ा है. हड्डियां भी टूट गई हैं. मेरी कुल 18 सर्जरी हुई हैं. अब तो डॉक्टर और ट्रेनर हैं. अब एथलीटों का बहुत अच्छा ख्याल रखा जाता है. 90 के दशक और उससे पहले इतना नहीं होता था.”

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE में वापसी के बाद 4 सुपरस्टार्स जिनका बुरा हाल Seth Rollins कर सकते हैं

द अंडरटेकर ने कब लड़ा था आखिरी मैच?

WWE में द अंडरटेकर ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. WrestleMania 36 में टेकर का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था. WWE में यह उनका अंतिम मैच था. इसके बाद उन्होंने कभी मैच नहीं लड़ा. हालांकि, वह समय-समय पर बड़े मौकों पर रिंग में एट्री कर फैंस को खुश करते रहते हैं. टेकर ने कह दिया है कि रिंग में उनका काम खत्म हो चुका है. कई इंटरव्य में टेकर बता चुके हैं कि अब वह कभी इन-रिंग एक्शन में वापसी नहीं करेंगे.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो आगामी WWE Saturday Night’s Main Event में नए चैंपियन बनकर बवाल मचा सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.