Elimination Chamber की समाप्ति के बाद WWE में चीजें काफी रोचक होते जा रही हैं. Raw का एपिसोड बढ़िया रहा. वहां पर इयो स्काइ ने रिया रिप्ली को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की. अब NXT के शो ने मेला लूट लिया है. दिग्गज द अंडरटेकर ने अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है. वहीं फैंस को नया NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी मिल गया है. टेकर को लेकर आई खबर को सुनकर जरूर फैंस भी खुशी से झूम उठे होंगे.
WWE हॉल ऑफ फेमर अंडरटेकर ने खुद दी जानकारी
WWE NXT का आने वाले इवेंट का नाम Roadblock है. इसका प्रसारण 11 मार्च को मेडिसन स्क्वायर गार्डन के थिएटर में होगा. NXT के शो के दौरान अंडरटेकर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा,” Roadblock हमेशा से बेहतरीन इवेंट रहा है. मैं इसे देखने के लिए मेडिसन स्क्वायर गार्डन के थिएटर में आऊंगा.” बड़ी बात ये है कि उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए शॉन माइकल्स को भी जानकारी दे दी है.
#WWERoadblock is a stacked show. @ShawnMichaels – I’ll be at @TheTheaterAtMSG to watch it all go down next week.
— Undertaker (@undertaker) March 5, 2025
जनवरी, 2025 में अंतिम बार WWE में दिखे थे डेडमैन
6 जनवरी को Raw Netflix का डेब्यू शो हुआ था, जहां पर एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए थे. रोमन रेंस ने बड़ी जीत हासिल की थी. रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उसके बाद अंडरटेकर ने बाइक पर एंट्री कर रिप्ली के साथ जश्न मनाया था। टेकर को उनके पुराने अवतार में देखकर फैंस खुशी से उछल पड़े थे। इसके बाद से वो टीवी पर दिखाई नहीं दिए.
The first #WWERaw EVER ✔️ The first #RawOnNetflix ✔️
— Undertaker (@undertaker) January 7, 2025
I wasn’t going to miss the chance to be a part of history again! Congrats to the new champ, @RheaRipley_WWE. pic.twitter.com/8it9Z5X7W2
NXT में शॉन स्पीयर बने नए चैंपियन
NXT के शो में शॉन स्पीयर को इस हफ्ते धमाकेदार सफलता मिली है. फेमस स्टार टोनी डीएंजलो ने उनके खिलाफ NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों ने रिंग में खूब हंगामा मचाया. अंत में स्पीयर ने टोनी को हराकर टाइटल अपने नाम किया. WWE में पहली बार उन्होंने कोई चैंपियनशिप जीती है. टोनी को 147 दिन बाद हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद बहुत गुस्से में वो दिखे. वहीं शॉन ने अपने ग्रुप के साथ जश्न मनाया.
🤯🤯🤯@TonyDangeloWWE went until he couldn't go any more, but @ShawnSpears is your NEW North American Champion! #AndNew #WWENXT pic.twitter.com/u6sGDiBq0N
— WWE NXT (@WWENXT) March 5, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘गंजे धोखेबाज’- WWE रिंग में The Rock का भद्दा मजाक, भड़कते हुए बेस्ट इन द वर्ल्ड ने ललकारा