WWE की वो 10 महिला रेसलर, जो बिना मेकअप लगती है बेहद खूबसूरत, देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें
WWE सुपरस्टार रिंग में कई अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. जिसमें महिला रेसलरों के नाम भी शामिल हैं. रिंग में शानदार फाइट के साथ ही साथ फैंस इनके खूबसूरती के भी बहुत बड़े फैन हैं.
WWE सुपरस्टार रिंग में कई अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. जिसमें महिला रेसलरों के नाम भी शामिल हैं. रिंग में शानदार फाइट के साथ ही साथ फैंस इनके खूबसूरती के भी बहुत बड़े फैन हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने पर्सनल लाइफ के बारें में भी पोस्ट करती रहती है. रिंग में अपने खूबसूरती के कारण ही ये महिला रेसलर अब बहुत बड़ी सुपरस्टार बन गई हैं.
मेकअप के साथ तो इनका अंदाज फैंस को पसंद आता है, लेकिन बिना मेकअप के तो ये सुपरस्टार खिलाड़ी और भी खूबसूरत लगती है. आज हम आपको ऐसे ही 10 महिला रेसलरों के बिना मेकअप वाले लुक के बारें में बताएंगे. जिसके साथ उनके अनदेखी तस्वीरें भी देख सकते हैं.
1. जेलिना वेगा

क्वीन क्राउन टूर्नामेंट जीत चुकी जेलिना वेगा भी बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत नजर आती है. वेगा रिंग में भी शानदार खेल दिखाती है.
2. रिया रिप्ली

मौजूदा समय में WWE की सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार रिया रिप्ली भी बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत नजर आती है.
3. पेज

सराया जेड बेविस रिंग में पेज के नाम से मशहूर हैं. सराया भी रियल लाइफ में बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत नजर आती है.
4. ईवा मैरी

अमेरिकी अभिनेत्री और रेसलर ईवा मैरी भी बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत नजर आती है. रेसलर होने के अलावा ईवा फैशन डिजाइनर और मॉडल भी हैं.
5. बेली

पामेला रोज़ मार्टिनेज रिंग में बेली के नाम से मशहूर हैं. बेली के बिना मेकअप लुक के भी फैंस दीवाने हैं.
6. डूडॉप

महिला सुपरस्टार रेसलर डूडॉप का भी बिना मेकअप लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है.
7. टिफनी स्ट्रैटन

साल 2025 में WWE की चैंपियन बनी टिफनी स्ट्रैटन के बिना मेकअप लुक वाली फोटो के फैंस दीवाने हैं.
8. मैंडी रोज़

अमांडा रोज़ सैकोमानो रिंग में मैंडी रोज़ के नाम से बेहद मशहूर हैं. मैंडी का बिना मेकअप लुक भी सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल रहता है.
9. सोन्या डेविल

मौजूदा समय में WWE की सबसे विवादित महिला रेसलर सोन्या डेविल भी बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. 4
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार जिनके खिलाफ रेसलमेनिया में हो सकता है John Cena का मैच
10. बैकी लिंच

जब भी WWE में महिला सुपरस्टार रेसलरों की बात होती है, तो उसमें बैकी लिंच का नाम भी सबसे ऊपर नजर आता है. लिंच भी बिना मेकअप के बेहद सूबसूरत नजर आती है.
ये भी पढ़ें: Elimination Chamber 2025: WWE का बड़ा ऐलान, आखिरी बार रिंग में उतरेगा ये दिग्गज