---Advertisement---

 
WWE

WWE में आने वाला है Edge का तूफान, John Cena के लिए खतरे की घंटी, 3 संकेतों के बाद शुरू हुई हलचल

WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि उनसे लड़ने के लिए AEW से WWE में ऐज आ सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

जॉन सीना और ऐज

के बाJohn Cena vs Edge: रेसलिंग की दुनिया में ऐज का बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने कई सालों तक WWE में काम किया. 2023 में WWE छोड़ने के बाद उन्होंने AEW में कदम रखा, जहां वह एडम कोपलैंड नाम से काम कर रहे हैं. टोनी खान के प्रमोशन को अभी तक ऐज ने अपने काम से खूब सफलता दिलाई है. AEW फैंस ने हमेशा उनक साथ दिया है. ऐज के कारण भी AEW के कुछ बड़े इवेंट सफल साबित हुए हैं. खैर अब ऐसा लग रहा है कि WWE में फिर से वह वापसी करने वाले हैं. पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे संकेत मिले हैं जिनसे लगता है कि वह जॉन सीना के साथ अंतिम मैच लड़ने के लिए WWE में कदम रख सकते हैं.

ऐज का कॉन्ट्रैक्ट जल्द खत्म होगा

AEW के साथ बहुत जल्द ऐज का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. पिछले साल उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी थी. ऐज ने कहा है कि वह भी बहुत जल्द रिटायरमेंट ले लेंगे. जॉन सीना दिसंबर, 2025 में Saturday Night’s Main Event में अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. हो सकता है कि उनका अंतिम विरोधी बनने के लिए ऐज WWE में एंट्री करें. दिसंबर की शुरुआत में शायद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. इस वजह से भी हलचल बढ़ गई है कि वह WWE में कदम रखने वाले हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-30 साल से कम उम्र के 3 फेमस स्टार्स जो जल्द WWE WrestleMania का मेन इवेंट कर बड़ा कारनामा कर सकते हैं

ऐज ने बैकस्टेज सैगमेंट में दिया खास बयान

ऐज ने AEW डायनामाइट के बैकस्टेज सैगमेंट में एक ऐसी बात कही जिसके बाद उनके WWE में आने के चांस और बढ़ गए हैं. दरअसल उन्होंने अपने दोस्त क्रिश्चियन केज से कहा कि उन्हें अपने परिवार के लिए घर छोड़ना होगा और उन्हें यकीन नही है कि वह वापस आएंगे. ऐज और सीना का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. सीना के फेवरेट विरोधी ऐज रहे हैं. उनके इस बयान के बाद सीना के साथ उनके पुराने झगड़े को खत्म करने के लिए WWE में उनकी संभावित वापसी की चर्चा शुरू हो गई है.

---Advertisement---

दोनों दे चुके हैं एक-दूसरे को ट्रिब्यूट

Clash in Paris 2025 में ऐज का मुकाबला लोगन पॉल के साथ हुआ था. मैच में सीना ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. मैच में सीना ने अपने कुछ पुराने विरोधियों के मूव्स का इस्तेमाल कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया. सीना ने ऐज का स्पीयर देकर भी उन्हें याद किया. हाल ही में हुए AEW All Out में ऐज ने भी सीना के मूव्स का प्रयोग कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. इसके बाद भी चर्चा शुरू हो गई कि दोनों के बीच एक अंतिम मैच WWE रिंग में होने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में John Cena की 30 बच्चों के साथ एंट्री में Triple H ने निभाया था बड़ा रोल, खास वीडियो आया सामने

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.