WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान, 3 स्टार्स रिंग में तबाही मचाने को तैयार, खूबसूरत हसीना के टाइटल पर मंडराया खतरा
WWE SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड शानदार होने की उम्मीद है. कंपनी ने एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है. इस बार फैंस को नया चैंपियन मिल सकता है.

SmackDown: WWE Wrestlepalooza 2025 बहुत ही शानदार होने वाला है. कंपनी ने शो के लिए पांच मुकाबले बुक किए हैं. खैर इसके बाद होने वाला ब्लू ब्रांड का एपिसोड भी तगड़ा होगा. कंपनी ने इसे शानदार बनाने के लिए एक चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है. विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन अपने टाइटल को जेड कार्गिल और नाया जैक्स के खिलाफ दांव पर लगाएंगी. इस बार नया चैंपियन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
WWE SmackDown में हुआ शानदार सैगमेंट
पिछले कई महीनों से विमेंस चैंपियनशिप को जेड कार्गिल और नाया जैक्स चेज कर रही हैं लेकिन सफलता नहीं मिली. कई लोगों को लगा था कि कार्गिल चैंपियन बनेंगी लेकिन कंपनी ने टिफनी के ऊपर ही भरोसा जताया है. पिछले हफ्ते ब्लू बांड के एपिसोड में कार्गिल और टिफनी के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. डबल काउंट-आउट से मैच का अंत हुआ. इसके बाद नाया ने आकर दोनों स्टार्स के ऊपर हमला किया था.
इस हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स ने प्रोमो दिया. उन्होंने पूरे विमेंस डिवीजन पर निशाना साधा. जैक्स ने टिफनी और कार्गिल के ऊपर भी तंज कसा. टिफनी ने एंट्री की. उन्होंने कहा कि फैंस अब नाया को चैंपियनशिप के आसपास नहीं देखना चाहते हैं. कार्गिल भी आईँ. उनका नाया के साथ ब्रॉल होने वाला था लेकिन ऑफिशियल्स ने रोक दिया. इस दौरान कार्गिल ने दो रेफरी के ऊपर भी अटैक किया. निक एल्डिस इसके बाद आए. उन्होंने अगले हफ्ते के लिए चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया.
.@RealNickAldis is laying down the law 😤
NEXT WEEK, we're getting a Triple Threat Match for the WWE Women’s Championship! pic.twitter.com/NohqbgxIzu---Advertisement---— WWE (@WWE) September 20, 2025
ये भी पढ़ें:-3 उभरते WWE स्टार्स जिन्हें Triple H ने 2026 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर तोहफा देना चाहिए
क्या टिफनी स्ट्रेटन चैंपियनशिप रिटेन कर पाएंगी?
इस साल 3 जनवरी को हुए SmackDown के एपिसोड में टिफनी स्ट्रेटन ने नाया जैक्स के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया था. इसके बाद टिफनी नई विमेंस चैंपियन बनीं. तब से उनका टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है. 250 दिनों से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए. इस बार उनकी बादशाहत पर खतरा मंडरा रहा है. जेड कार्गिल नई चैंपियन बन सकती हैं. कंपनी ने उन्हें बड़ा पुश देने के संकेत दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में वापसी के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का मैच हो सकता है