WWE Money in the Bank के लिए John Cena के मैच का ऐलान, यूट्यूबर का मिलेगा साथ, दुश्मनों से होगी आर-पार की जंग
WWE ने Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए जॉन सीना के तगड़े मैच की घोषणा कर दी है. उनका सिंगल्स नहीं बल्कि टैग टीम बुक किया गया है.
                                WWE: WWE Saturday Night’s Main Event 2025 खत्म हो गया है. कंपनी को बढ़िया सफलता मिली. शो में हुए पांच मुकाबले शानदार रहे. जॉन सीना भी एक्शन में दिखे और उन्होंने आर-ट्रुथ को हराया. अब सभी की नजरें अगले महीने 7 जून को होने वाले Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट पर हैं. WWE ने इसकी तुरंत ही तैयारियां शुरू कर दी हैं.
आप सभी जानते हैं मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. Money in the Bank का हिस्सा वह भी बनने वाले हैं. कई सालों बाद उनका मुकाबला होगा. बड़ी बात है कि WWE ने उनका मैच तय कर दिया है. सीना आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करेंगे. वह एक जबरदस्त टैग टीम मैच में नजर आएंगे. ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया के जरिए उनके मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है.
WWE Money in the Bank 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
WWE Saturday Night’s Main Event 2025 के मेन इवेंट में जे उसो ने लोगन पॉल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच मैच हुआ. हालांकि, मैच में जॉन सीना ने दखल देकर जे के ऊपर हमला किया. जे को बचाने के लिए कोडी रोड्स ने एंट्री की. उन्होंने सीना को शानदार क्रॉसरोड्स लगाया. उनकी वजह से जे अपना टाइटल रिटेन करने में सक्षम रहे.
बवाल मचाने के बाद कोडी ने माइक लेकर अपनी बात रखी. कोडी ने सीना से कहा कि उन्होंने बहुत कुछ बर्बाद कर दिया है लेकिन वह अब लड़ने के लिए तैयार हैं. कोडी ने सीना को मनी इन द बैंक में टैग टीम मैच के लिए चुनौती दी. इसके बाद ट्रिपल एच ने जॉन सीना और लोगन पॉल का मुकाबला कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ ऑफिशियल कर दिया.
It’s official.
— Triple H (@TripleH) May 25, 2025
Cena. Paul. Rhodes. Uso.
Unveiling the official #MITB artwork.
LIVE from Los Angeles | June 7 | @peacock pic.twitter.com/PJlocUBOoO
WWE Saturday Night’s Main Event 2025 में जॉन सीना को मिली जीत
Saturday Night’s Main Event 2025 में जॉन सीना का मुकाबला आर-ट्रुथ के साथ हुआ था. दोनों के बीच नॉन-टाइटल मैच हुआ. सीना ने इस मुकाबले में भी जीत के लिए चीटिंग का रास्ता अपनाया. उन्होंने टाइटल रेफरी को देकर उनका ध्यान भटकाया और फिर ट्रुथ को लो-ब्लो लगा दिया. इसके बाद ट्रुथ उठ नहीं पाए और सीना ने जीत दर्ज की.
सीना इतने में ही खुश नहीं थे. उन्होंने बैकस्टेज जाने से पहले रिंग में ट्रुथ के ऊपर टाइटल से हमला किया. 2011 के बाद से पहली बार ट्रुथ और सीना के बीच WWE रिंग में मैच देखने को मिला था. इस बार सीना ने बाजी मारी. जॉन ने एलिमिनेशन चैंबर 2025 में द रॉक के इशारे पर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें:- WWE स्टार ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास, बर्थडे में मिला खास तोहफा, 126 दिनों की बादशाहत खत्म