Cody Rhodes: कोडी रोड्स के लिए WWE WrestleMania 41 बहुत अहम रहने वाला है. जॉन सीना के खिलाफ वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे. Elimination Chamber 2025 में सीना ने हील टर्न लिया था. कोडी ने पिछले साल रेसलमेनिया में रोमन रेंस को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. चैंपियन बने हुए उन्हें एक साल हो गया है. द रॉक और बतिस्ता के बाद सीना भी हॉलीवुड में बड़ा नाम बना चुके हैं. वह अब फुल-टाइम रेसलिंग नहीं करते हैं. इस साल दिसंबर में वह कंपनी में अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. दिलचस्प बात है कि कोडी भी इनकी राह पर चलना चाहते हैं. उन्होंने अपनी योजना का खुलासा इस बार कर दिया है.
कोडी रोड्स का अगला प्लान क्या है?
Pardon My Take Pod में हाल ही में गेस्ट बनकर कोडी रोड्स आए. वहां उनसे हॉलीवुड में जाने को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने संकेत दिए कि रेसलिंग छोड़ने वाले अगले व्यक्ति वह हो सकते हैं. रोड्स के अनुसार, “मुझे हॉलीवुड में जाना अच्छा लगेगा. कुछ बढ़िया प्रोजेक्ट आने वाले हैं. मैं वहां जाकर आगे बढ़ना पसंद करूंगा. प्रो-रेसलिंग मुझे हमेशा पसंद रहेगी. हॉलीवुड में जाने के लिए द रॉक, बतिस्ता और जॉन सीना ने जो किया वह मुझे बहुत पसंद है. इन सभी ने हॉलीवुड में आने के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाए. मैं इन सब में शामिल होने वाला अगला व्यक्ति हो सकता हूं.”
क्या WWE WrestleMania 41 में टाइटल बचा पाएंगे कोडी रोड्स?
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स की बहुत बड़ी परीक्षा होने वाली है. जॉन सीना अगर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो फिर वह रिक फ्लेयर को पीछे छोड़कर इतिहास रच देंगे. ऐसा होने की सभी के द्वारा पूरी उम्मीद जताई जा रही है. सीना हील हैं तो वह टाइटल जीतने के हकदार भी माने जा रहे हैं. एलिमिनेशन चैंबर के बाद द रॉक भी रिंग में नहीं दिखे. वह रेसलमेनिया में आकर कोडी का काम खराब कर सकते हैं. उनके कारण रोड्स को हार मिल सकती है. पिछले साल से कोडी को परेशान करने में रॉक लगे हुए हैं. रोड्स को सीना से निपटने के लिए एक रणनीति के तहत काम करना होगा. उन्हें अपना हर कदम संभलकर रखना होगा. ऐसा होने पर ही वह अपना टाइटल बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Brock Lesnar के फैंस के लिए बुरी खबर, WWE ने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिया खतरनाक झटका, वापसी हुई मुश्किल