---Advertisement---

 
WWE

WWE चैंपियन Cody Rhodes की वापसी को लेकर फैंस के लिए खुशखबरी, 40 साल के रेसलर पर मंडराया खतरा!

कोडी रोड्स लंबे समय से WWE टीवी से गायब चल रहे हैं. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है.

कोडी रोड्स

Cody Rhodes: WWE फैंस इस समय कोडी रोड्स को लेकर चिंता में हैं. अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप उनके पास है और वह गायब चल रहे हैं. SummerSlam 2025 में उन्होंने जॉन सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. इसके बाद SmackDown के पहले एपिसोड में उनके ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने जानलेवा हमला किया था. तब से वह टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. कहा जा रहा था कि मैकइंटायर के साथ उनका मैच होगा लेकिन वह भी अधर में लटक गया है. WWE ने भी चैंपियन को लेकर कोई पुख्ता अपडेट नहीं दिया है. अब एक रिपोर्ट में कोडी के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.

क्या WWE Wrestlepalooza 2025 में कोडी रोड्स का होगा मैच?

Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है. खैर कोडी रोड्स को लेकर Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अब बड़ा अपेडट दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स का जलवा शायद देखने को मिल सकता है. कहीं ना कहीं इस खबर को जानने के बाद फैंस जरूर खुश हो जाएंगे.

---Advertisement---

डेव मैल्टजर के अनुसार,”कोडी रोड्स अब Wrestlepalooza 2025 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के लिए तैयार हैं. रैंडी ऑर्टन का मैच पहले होने वाला था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह इस पीएलई में करेंगे या नहीं. मुझे पता है कि कोडी वाला मामला अभी अधर में लटका हुआ है. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें ठीक से पता नहीं था कि 20 तारीख तक उनकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. मुझे पिछले हफ्ते के बीच में यही बताया गया था. अगर वह वापस आते हैं तो वह मैच कार्ड पर होंगे. कोडी और ड्रू का मैच Wrestlepalooza 2025 में होना लगभग पक्का है”.

WWE SmackDown में होगा बड़ा मैच

SmackDown का आगामी एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. फैंस को वहां पर रैंडी ऑर्टन और 40 साल के ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलेगा. दोनों की राइवलरी लंबे समय से चल रही है. ऑर्टन और मैकइंटायर के मैच में कोडी रोड्स वापसी कर सकते हैं. इस चीज की अब पूरी संभावनाएं लग रही हैं. कोडी आकर मैकइंटायर को सबक सिखा सकते हैं. वहां से फिर कोडी और मैकइंटायर के बीच Wrestlepalooza 2025 के लिए मैच बुक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Raw में Brock Lesnar को लेकर की बड़ी घोषणा, John Cena के खिलाफ मैच से पहले लगाएंगे दहाड़

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.