WWE में अब नहीं दिखेगा John Cena का जलवा! SummerSlam 2025 से पहले आई दिल तोड़ने वाली खबर
WWE Night of Champions 2025 के बाद जॉन सीना को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. वह एक बहुत बड़े शो का हिस्सा नहीं होने वाले हैं.

WWE: WWE Night of Champions 2025 का सफल समापन हो गया है. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. मेन इवेंट में जॉन सीना ने सीएम पंक को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की. दोनों के बीच बढ़िया मुकाबला हुआ. सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने भी खूब बवाल मचाया. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट अब SummerSlam 2025 होगा. इससे पहले सीना के शेड्यूल पर बुरी खबर सामने आ रही है.
जॉन सीना को लेकर बड़ा अपडेट
जॉन सीना का मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर चैंपियनशिप जीती थी. अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर सीना ने इतिहास रचा. उनका हील रन जबरदस्त चल रहा है. रैंडी ऑर्टन को भी वह मात दे चुके हैं. आर-ट्रुथ को भी उन्होंने हराया. कंपनी ने उनके लिए तगड़े प्लान बनाए हैं.
खैर द बिगेस्ट पार्टी ऑफ द समर से पहले 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन के शेड्यूल पर एक दुर्भाग्यपूर्ण अपडेट आया है. WWE की वेबसाइट के अनुसार सीना को 18 जुलाई, 2025 को SmackDown के एपिसोड तक किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि वह 12 जुलाई को होने वाले Saturday Night’s Main Event में भी नजर नहीं आएंगे. फैंस इस खबर से जरूर निराश होंगे. कंपनी ने सीना के शेड्यूल को अब थोड़ा हल्का कर दिया है.
SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. उनका मुकाबला तय हो चुका है. WWE Night of Champions 2025 में कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन को हराकर किंग ऑफ द रिंग का ताज अपने नाम किया. शर्त के अनुसार उन्हें SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिल गया है. वह सीना को टक्कर देने वाले हैं.
💚 #WWENOC pic.twitter.com/qnAMiL6x81
— Cody Rhodes (@CodyRhodes) June 29, 2025
रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी के 378 दिनों के चैंपियनशिप रन का अंत किया था. अब दोनों के बीच रीमैच होगा. कोडी के पास अपना टाइटल दोबारा हासिल करने का सुनहरा मौका है. इनकी राइवलरी में भी फैंस को मजा आएगा. हो सकता है कि द रॉक भी वापस आकर इसमें शामिल हो जाएं. WWE ने जरूर कोई ना कोई तगड़ा प्लान बनाया होगा. ट्रिपल एच कह चुके हैं कि फैंस को आगे जाकर धमाकेदार सरप्राइज मिलने वाले हैं.