WWE Money in the Bank में रैपर-यूट्यूबर के साथ John Cena मचाएंगे तबाही, Roman Reigns के भाइयों का होगा बुरा हाल!
WWE Money in the Bank 2025 पर सभी की नजर है. जॉन सीना भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं. एक रिपोर्ट में उनके मैच को लेकर खास अपडेट सामने आ रहा है.
WWE: WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. ऐसे में सभी की नजरें उनके ऊपर टिकी हैं. एलिमिनेशन चैंबर में सीना ने द रॉक के इशारे पर हील टर्न लिया था. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. हाल ही में हुए बैकलैश 2024 में वह अपने टाइटल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रिटेन कर चुके हैं.
अब रेसलिंग वर्ल्ड में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि अगले महीने 7 जून को होने वाले Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में सीना का मैच किसके साथ होगा. कई लोगों का मानना है कि दिग्गज सीएम पंक के साथ उनकी भिड़ंत हो सकती है. खैर अब इसे लेकर एक रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
WWE Money in the Bank 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
WWE का Money in the Bank काफी फेमस प्रीमियम लाइव इवेंट माना जाता है. बड़े स्टार्स इसमें हिस्सा लेते हैं. वहीं मेंस और विमेंस लैडर मैच पर सभी की नजरें रहती हैं. जॉन सीना इस साल लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए नजर आएंगे. इस वजह से ही उनके प्रतिद्वंदी को लेकर जद्दोजहद चल रही है.
PWlnsider ने सीना के मैच को लेकर बड़ी जानकारी प्रदान की है. रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना, ट्रेविस स्कॉट और यूट्यूबर लोगन पॉल का मुकाबला कोडी रोड्स और रोमन रेंस के कजिन भाई (जे उसो और जिमी उसो) के साथ हो सकता है. अमेरिकी रैपर और सिंगर स्कॉट ने अभी तक सीना का बढ़िया साथ दिया है. अब दोनों टैग टीम मैच में साथ लड़ते हुए दिख सकते हैं. वैसे देखा जाए तो कई लोग इस मुकाबले से खुश नहीं होंगे. ट्रिपल एच विवादों के घेरे में आ सकते हैं क्योंकि फैंस सीना का सिंगल्स मुकाबला देखना चाहते हैं.
John Cena, Travis Scott and Logan Paul against presumably the team of Cody Rhodes, Jimmy and Jey Uso has been pitched for Money in the Bank 2025.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) May 22, 2025
(via PWlnsider) pic.twitter.com/Fq8q29nH15
Saturday Night’s Main Event में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
Saturday Night’s Main Event का आयोजन 24 मई को होने वाला है. इसे लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. कंपनी के टॉप स्टार्स शो का हिस्सा बनने वाले हैं. जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मुकाबला आर-ट्रुथ के साथ तय किया गया है. बैकलैश 2025 में ट्रुथ की वजह से ही रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सीना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे. हालांकि, शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सीना ने गुस्से में आकर ट्रुथ को टेबल पर पटक दिया था.
“If I have to beat him back to his senses, then I'll do it”
— WWE (@WWE) May 17, 2025
R-Truth believes @JohnCena is in need of an ATTITUDE ADJUSTMENT! Will he be able to deliver at #SNME? 👀
@RonKillings #SmackDown pic.twitter.com/lWxufIwVMm
ये भी पढ़िए- 3 रेसलिंग दिग्गज जो गंजे रहते हुए WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए