WWE ने Brock Lesnar की वापसी को कैसे रखा सीक्रेट? Triple H के मास्टरप्लान का खुलासा
WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. अब उनकी वापसी को लेकर कुछ अन्य जानकारियां सामने आ रही हैं.

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 का अंत काफी चौंकाने वाला रहा. मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. रोड्स ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने अचानक 2 साल बाद वापसी की. उन्होंने सीना को जबरदस्त एफ-5 लगाया. लैसनर की एंट्री रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बनी हुई है. ब्रॉक का कुछ समय पहले जेनेल ग्रांट केस में भी ऑफिशियल तौर पर नाम सामने आया था. इसके बाद उनकी वापसी के रास्ते लगभग बंद हो चुके थे. खैर एक रिपोर्ट में अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
ब्रॉक लैसनर की वापसी पर अपडेट
Fightful Select के सीन रॉस सैप के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर को शनिवार को मिनिसोटा और फिर टेटरबोरो प्राइवेट फ्लाइट से ले जाया गया था. इसके बाद WWE ने यह सुनिश्चित किया कि द बीस्ट रविवार को पूरे दिन छिपे रहें. लैसनर रात में छुपकर बाहर आए और बैकस्टेज दिखाई दिए. लैसनर ने स्टेडियम में तब कदम रखा जब कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच चल रहा था.
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का हो सकता है मैच
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का इतिहास आप सभी जानते हैं. दोनों की दुश्मनी काफी तगड़ी रही थी. इनके बीच खतरनाक मैच भी हो चुके हैं. सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. वह अपने पुराने कुछ दुश्मनों का सामना कर चुके हैं, जिसमें रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक शामिल है. अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान लैसनर का सामना भी सीना करना चाहते हैं. यह बात ट्रिपल एच भी कह चुके हैं. द गेम ने बताया कि सीना के कहने पर ही लैसनर की वापसी कराई गई है.
SummerSlam 2025 के बाद पोस्ट-शो में ट्रिपल एच कहा,”मेरी प्रतिक्रिया वैसी ही थी जैसी मैंने सोची थी. अगर इस जगह छत होती तो वह नीचे हो जाती. द बीस्ट के यहां आने पर माहौल बदल जाता है. लैसनर की वापसी देखकर जो कुछ आप सोच रहे थे कि हो रहा है, वह सब विंडो से बाहर चला जाता है क्योंकि ब्रॉक का होना उस माहौल को बदल देता है. उनका वापस आना शानदार है. जॉन सीना भी अपनी कहानी लिख रहे हैं. लैसनर को वापस लाने का अनुरोध सीना ने ही किया था”.
“This Is John Cena writing his own story”
— FADE (@FadeAwayMedia) August 4, 2025
Triple H basically says it was John Cena’s request to bring back Brock Lesnar. #SummerSlam pic.twitter.com/mATVUPi8bc
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SummerSlam 2025 नाइट-2 में की गई 3 बड़ी गलतियां