---Advertisement---

 
WWE

WWE में आने से पहले क्या करते थे भारतीय दिग्गज The Great Khali, कड़ी मेहनत से बने हैं करोड़ों के मालिक

WWE में द ग्रेट खली का करियर जबरदस्त रहा है. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. कई समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ा था.

WWE

WWE: रेसलिंग की दुनिया में द ग्रेट खली का बहुत बड़ा नाम है. अपने जज्बे और परिश्रम से खुद को उन्होंने कामयाब बनाया. खली एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया. बेहद सामान्य परिवार से आने वाले खली ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में भारत का तिरंगा लहराया. उनकी वजह से भारतीय फैंस रेसलिंग के प्रति आकर्षित हुए. आज हर कोई खली की तरह नाम कमाना चाहता है.

खली आज करोड़ों के मालिक हैं लेकिन उनकी राह आसान नहीं रही. WWE में एंट्री से पहले उन्हें कई कठिन रास्तों से गुजरना पड़ा था. विंस मैकमैहन के राज में भी उन्होंने तगड़े रेसलर्स को धूल चटाई और अपना अलग नाम बनाया. खैर ज्यादातर लोग खली को रेसलिंग के लिए ही जानते हैं. शायद ही किसी को पता होगा कि वह इससे पहले क्या काम करते थे. यहां हम आपको बताएंगे कि WWE रिंग में धाक जमाने से पहले हॉल ऑफ फेमर क्या करते थे.

---Advertisement---

द ग्रेट खली को उनकी हाइट ने दिलाई सफलता

द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. वह सात फीट से भी ज्यादा लंबे हैं. WWE में आने से पहले खली ने कई नौकरियां कीं. वह पंजाब स्टेट पुलिस में एक पुलिस अधिकारी थे. उन्होंने शिमला में एक बिजनेसमैन के लिए बॉडीगार्ड के रूप में भी काम किया. खली का बॉडी बिल्डिंग का बैकग्राउंड भी था. इसकी वजह से उन्हें रेसलिंग में आने में काफी मदद मिली.

WWE में कैसा रहा द ग्रेट खली का करियर?

WWE में द ग्रेट खली ने 2006 में एंट्री की थी. कंपनी ने उन्हें शुरुआत में ही बड़ा पुश दे दिया था. डेब्यू के एक साल के भीतर ही उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम कर लिया था. WWE में वह पहले भारतीय मूल के वर्ल्ड चैंपियन बने. वैसे खली ने 2000 से ही रेसलिंग करना शुरु कर दिया था. All Pro Wrestling (APW), World Championship Wrestling (WCW) और New Japan Pro-Wrestling (NJPW) में उन्होंने हाथ आजमाया.

---Advertisement---

WWE में खली की दिग्गजों के साथ राइवलरी रही थी. द अंडरटेकर, जॉन सीना, बतिस्ता, ट्रिपल एच और बिग शो के खिलाफ उन्होंने अपना जलवा दिखाया. WrestleMania और SummerSlam जैसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा. 2014 तक खली ने एक्टिव स्टार के रूप में WWE में काम किया था. रिंग के बाहर भी खली अपना दम दिखा चुके हैं. वह द लॉन्गेस्ट यार्ड और गेट स्मार्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2011 में रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 4 के वह उपविजेता भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम पर इन 3 WWE हसीनाओं के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, जानें कौन है टॉप पर?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.