---Advertisement---

WWE

कई बार WWE महिला चैंपियन रह चुकी रिया रिप्ली की मां कौन हैं?

रेसलिंग की दुनिया में मामी के नाम से मशहूर रिया ने अपने हुनर से दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि, उनकी मां ने हमेशा सुर्खियों से दूर रहकर अपनी बेटी की सफलता को देखा और सराहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Rhea Ripley

रिया रिप्ली (Rhea Ripley) आज के समय में सबसे बेहतरीन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं. रेसलिंग की दुनिया में मामी के नाम से मशहूर रिया ने अपने हुनर से दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि, उनकी मां ने हमेशा सुर्खियों से दूर रहकर अपनी बेटी की सफलता को देखा और सराहा है.

रिया रिप्ली ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में की, जहां उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग एलायंस, रायट सिटी रेसलिंग, प्रो रेसलिंग ज़ीरो1, रेइना और वर्ल्ड वुमन प्रो-रेसलिंग डायना जैसे प्रमोशन्स में हिस्सा लिया. इन प्रमोशन्स में सफलता हासिल करने के बाद रिया ने 2017 में WWE में अपना डेब्यू किया.

---Advertisement---

WWE में रिया रिप्ली का सफर

रिया ने अपने WWE करियर की शुरुआत मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट से की. इसके बाद NXT UK और NXT में अपने स्किल्स को और निखारा. 2021 में उन्होंने मेन रोस्टर में रॉ पर डेब्यू किया. हालांकि, उनकी लोकप्रियता उस समय चरम पर पहुंची जब उन्होंने एज के “जजमेंट डे” ग्रुप को जॉइन किया.

---Advertisement---

रिया रिप्ली ऐसे बनीं सुपरस्टार

जजमेंट डे का हिस्सा बनने और ऑनस्क्रीन डॉमिनिक मिस्टीरियो की गर्लफ्रेंड बनने के बाद रिया की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी. उनकी रिकॉर्डतोड़ WWE विमेंस चैंपियनशिप रेन ने उन्हें और भी बड़ा सुपरस्टार बना दिया. हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रॉ के डेब्यू एपिसोड में लिव मॉर्गन को हराकर दोबारा विमेंस वर्ल्ड टाइटल जीता.

रिया रिप्ली की मां कौन हैं?

रिया रिप्ली की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता पीटर बेनेट ने हमेशा रिया के रेसलिंग करियर को सपोर्ट किया. लेकिन उनकी मां, अन्ना बेनेट के बारे में कम ही लोग जानते हैं. अन्ना बेनेट, जिन्हें फैंस “मामी की मामी” कह सकते हैं, रिया की जिंदगी में एक मजबूत सहारा रही हैं. अन्ना एक होममेकर हैं और अपने पति पीटर के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में रहती हैं. अन्ना और पीटर की दो बेटियां हैं- रिया रिप्ली और उनकी छोटी बहन कैलिस्टा बेनेट. भले ही अन्ना ने खुद को लाइमलाइट से दूर रखा है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पर एक अच्छा खासा फॉलोअर्स बेस है.

ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो बन सकते हैं WWE के अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन!

ये भी पढ़ें- WWE की दुनिया में इन 5 रेसलर का सालो-साल रहेगा जलवा, लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts