रिया रिप्ली (Rhea Ripley) आज के समय में सबसे बेहतरीन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं. रेसलिंग की दुनिया में मामी के नाम से मशहूर रिया ने अपने हुनर से दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि, उनकी मां ने हमेशा सुर्खियों से दूर रहकर अपनी बेटी की सफलता को देखा और सराहा है.
रिया रिप्ली ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में की, जहां उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग एलायंस, रायट सिटी रेसलिंग, प्रो रेसलिंग ज़ीरो1, रेइना और वर्ल्ड वुमन प्रो-रेसलिंग डायना जैसे प्रमोशन्स में हिस्सा लिया. इन प्रमोशन्स में सफलता हासिल करने के बाद रिया ने 2017 में WWE में अपना डेब्यू किया.
watch rhea grow up – a thread for our favourite birthday girl 💗 pic.twitter.com/n13lShAZe4
— ripley's media (@ripleysmedia) October 11, 2023
WWE में रिया रिप्ली का सफर
रिया ने अपने WWE करियर की शुरुआत मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट से की. इसके बाद NXT UK और NXT में अपने स्किल्स को और निखारा. 2021 में उन्होंने मेन रोस्टर में रॉ पर डेब्यू किया. हालांकि, उनकी लोकप्रियता उस समय चरम पर पहुंची जब उन्होंने एज के “जजमेंट डे” ग्रुप को जॉइन किया.
रिया रिप्ली ऐसे बनीं सुपरस्टार
जजमेंट डे का हिस्सा बनने और ऑनस्क्रीन डॉमिनिक मिस्टीरियो की गर्लफ्रेंड बनने के बाद रिया की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी. उनकी रिकॉर्डतोड़ WWE विमेंस चैंपियनशिप रेन ने उन्हें और भी बड़ा सुपरस्टार बना दिया. हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रॉ के डेब्यू एपिसोड में लिव मॉर्गन को हराकर दोबारा विमेंस वर्ल्ड टाइटल जीता.
रिया रिप्ली की मां कौन हैं?
रिया रिप्ली की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता पीटर बेनेट ने हमेशा रिया के रेसलिंग करियर को सपोर्ट किया. लेकिन उनकी मां, अन्ना बेनेट के बारे में कम ही लोग जानते हैं. अन्ना बेनेट, जिन्हें फैंस “मामी की मामी” कह सकते हैं, रिया की जिंदगी में एक मजबूत सहारा रही हैं. अन्ना एक होममेकर हैं और अपने पति पीटर के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में रहती हैं. अन्ना और पीटर की दो बेटियां हैं- रिया रिप्ली और उनकी छोटी बहन कैलिस्टा बेनेट. भले ही अन्ना ने खुद को लाइमलाइट से दूर रखा है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पर एक अच्छा खासा फॉलोअर्स बेस है.
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो बन सकते हैं WWE के अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन!
ये भी पढ़ें- WWE की दुनिया में इन 5 रेसलर का सालो-साल रहेगा जलवा, लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल