---Advertisement---

 
WWE

WWE में Roman Reigns के 2 दुश्मनों के बीच ऐतिहासिक मैच का ऐलान, सऊदी अरब की धरती पर मचेगी तबाही!

WWE में इस समय आगामी Night of Champions 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां चल रही हैं. कंपनी ने इसके लिए एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है.

WWE

WWE: WWE ने एक ऐसे मैच का ऐलान कर दिया है जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. आपको बता दें नई ब्लडलाइन के सदस्य सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच WWE में पहली बार मुकाबले की घोषणा कर दी गई है. इस ऐतिहासिक मैच को लेकर जरूर दर्शक उत्साहित होंगे. वैसे कई लोगों का मानना था कि रोमन रेंस के इन दोनों दुश्मनों के बीच मैच समरस्लैम 2025 में होगा लेकिन WWE ने इसे पहले ही बुक कर दिया.

जेकब फाटू ने पिछले साल जून में डेब्यू कर सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन ज्वाइन किया थी. इसके बाद से उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा. उनकी वजह से सिकोआ को काफी मजबूती मिली. सर्वाइवर सीरीज 2024 में रोमन रेंस की असली ब्लडलाइन और सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन के बीच वॉरगेम्स मैच भी हुआ था. खैर अब सिकोआ और फाटू एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं.

---Advertisement---

WWE SmackDown में हुई तकरार

SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ का सैगमेंट हुआ. सिकोआ ने फाटू से पुरानी बातें भूलकर उनके साथ आने के लिए कहा. सिकोआ का प्रेम भी जेकब के प्रति देखने को मिला. सिकोआ ने साफ किया कि वह फाटू के खिलाफ लड़ना नहीं चाहते हैं. हालांकि, फाटू को सिकोआ की कोई भी बात पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि सोलो ने बस उनका प्रयोग किया है. फाटू ने सोलो को इसके बाद यूएस चैंपियनशिप के लिए लड़ने की बात भी कही.

फाटू की बातें सुनकर सिकोआ को गुस्सा आ गया. उन्होंने चीटिंग से फाटू पर हमला किया. सिकोआ का साथ देने के लिए जेसी माटेओ भी आ गए. जिमी उसो ने आकर फाटू को बचाया. हालांकि, माटेओ ने जिमी को पस्त कर दिया था. अंत में फाटू का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने सिकोआ और माटेओ की हालत खराब की.

शो के दौरान बैकस्टेज फाटू काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने चिल्लाते हुए प्रोमो कट किया. फाटू ने बताया कि उन्होंने निक एल्डिस से बात की और उन्हें Night of Champions 2025 में सिकोआ के खिलाफ मैच मिल गया, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप दांव पर लगेगी. आपको बता दें आगामी 28 जून को सऊदी अरब में इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होने वाला है.

WWE Money in the Bank 2025 में हुआ था बवाल

हाल ही में हुए Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट से सोलो सिकोआ और जेकब फाटू की दुश्मनी शुरू हुई थी. वहां पर हुए मेंस लैडर मैच का हिस्सा सिकोआ थे. वह मुकाबले की जीतने के करीब थे लेकिन फाटू ने उन्हें धोखा देकर उनके ऊपर खतरनाक हमला कर दिया. हालांकि, दोनों के बीच अनबन इस साल की शुरुआत से ही हो गई थी. अब फाटू और सिकोआ एक-दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं. सिकोआ के पास इस बार यूएस चैंपियनशिप जीतने का सुनहरा मौका होगा.

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 20 June, 2025: John Cena की हार, CM Punk चारों खाने चित, सुनामी में बहा मेगास्टार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.