WWE SummerSlam 2025 के लिए बड़े मैच का ऐलान, 12 स्टार्स टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स से तबाही मचाने को तैयार
WWE SummerSlam 2025 में इस बार धमाकेदार मैच होने वाले हैं. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में एक और मैच कंपनी ने बुक कर दिया है.

WWE: WWE SummerSlam 2025 अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. 2 और 3 अगस्त को फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. मजेदार बात यह है कि पहली बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन दो दिन का होने वाला है. WWE ने बड़े मैचों की घोषणा कर दी है. Raw और SmackDown में इसे लेकर शानदार बिल्डअप भी हो रहा है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में समर की सबसे बड़ी पार्टी के लिए एक बड़े मैच का ऐलान भी कर दिया गया है.
WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा घमासान
SmackDown के मेन इवेंट में वायट सिक्स ने रे फीनिक्स और एंड्राडे के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. निकी क्रॉस की दखलअंदाजी के कारण मुकाबला अंत में DQ से खत्म हुआ. मामला इतने में नहीं रूका. इसके बाद टैग टीम डिवीजन की सभी टीमों ने बवाल मचाया. वायट सिक्स, DIY, फ्रेक्जिओम, एंड्राडे-फीनिक्स, स्ट्रीट प्राफिट्स और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ. रिंग में अफरातफरी का माहौल हो गया था. सिक्योरिटी ने आकर मामले को बड़ी मुश्किल से शांत कराया. जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने कहा कि वह टैग डिवीजन की अराजकता से थक चुके हैं. उन्होंने SummerSlam में सभी टीमों के बीच TLC टाइटल मैच बुक कर दिया. अब टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स की तबाही समर की सबसे बड़ी पार्टी में देखने को मिलने वाली है.
Thank you, @RealNickAldis!
— WWE (@WWE) July 26, 2025
We're getting a WWE Tag Team Championship TLC Match at SummerSlam!! 🙌 pic.twitter.com/52UabyN9bB
WWE SummerSlam 2025 का अपडेटेड मैच कार्ड
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- रोमन रेंस, जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
- वायट सिक्स vs DIY vs फ्रेक्जिओम vs एंड्राडे-फीनिक्स vs स्ट्रीट प्राफिट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)
The team of @WWERomanReigns & Jey @WWEUsos will battle @bronbreakkerwwe & @BRONSONISHERE at #SummerSlam! @HeymanHustle
📍 @MetLifeStadium
🎟️ https://t.co/iId7KdD7oZ pic.twitter.com/4c9cHhvVlN---Advertisement---— WWE (@WWE) July 23, 2025
ये भी पढ़ें: 3 स्टार्स जिनकी WWE SummerSlam 2025 में हार से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच सकता है