WWE: WWE Raw के एपिसोड में WrestleMania 41 के लिए तीन मुकाबले तय हुए हैं। एक में बदलाव किया गया है तो दो की घोषणा हुई है. WWE का साल का सबसे बड़ा शो 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है. जॉन सीना का मैच भी नाईट-2 के मेन इवेंट में होगा. उनकी टक्कर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स से होगी. नाईट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस बवाल मचाते हुए दिखेंगे. शो के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इस वजह से WWE द्वारा तेजी से चीजों को आगे बढ़ाया जा रहा है. मैच लिस्ट में बहुत जल्द कुछ और मुकाबले भी डाले जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने फैंस को बड़े सरप्राइज देने की योजना भी बनाई होगी.
WWE WrestleMania 41 में होगा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
WWE ने Raw के एपिसोड में बता दिया है कि WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को पेंटा, फिन बेलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. इन सभी के बीच काफी टाइम से पंगा चल रहा था. हालांकि, बेलर और मिस्टीरियो दोस्त हैं और जजमेंट डे ग्रुप का हिस्सा हैं. पिछले हफ्ते Raw में बेलर और मिस्टीरियो ने मिलकर पेंटा और ब्रेकर को मात दी थी. WWE रिंग में पहली बार पेंटा को पिन किया गया था. ब्रेकर ने पिछले साल Raw के शो में ही जे उसो को हराकर टाइटल जीता था. इसके अलावा जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने रेसलमेनिया 41 में हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो का मैच एल ग्रांडे अमेरिकानो के साथ बुक कर दिया है.
So do they each have a 25% chance of winning at #WrestleMania? pic.twitter.com/Dpd6cfq3ti
— WWE (@WWE) April 8, 2025
WWE WrestleMania 41 में होने वाले चैंपियनशिप मैच में बदलाव
WrestleMania 41 में इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं. ब्लेयर ने विमेंस चैंबर मैच में जीत प्राप्त कर यह मैच हासिल किया था. हालांकि, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. रिया रिप्ली भी मैच शामिल हो गई हैं. Raw के एपिसोड में तीनों के बीच बात हुई. एडम पीयर्स ने कहा कि टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होगा. रिप्ली ने पिछले महीने स्काइ के खिलाफ टाइटल गंवा दिया था. तब से वह लगातार रेसलमेनिया में होने वाले मैच में खुद को शामिल करने की मांग कर रही थीं. आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई है. अब रिप्ली को दोबारा चैंपियन बनने का अवसर WWE द्वारा दे दिया गया है.
Three pillars of the @WWE Women’s Division, all with something to prove.
— Triple H (@TripleH) April 8, 2025
Ripley. Sky. Belair.#WrestleMania pic.twitter.com/djJFOXbCXA
ये भी पढ़िए- WWE में काम कर रहे 3 भारी-भरकम रेसलर्स जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों की होती है हालत खराब