WWE का 3 टाइटल मैचों का ऐलान, 8 स्टार्स बवाल मचाने को तैयार, सऊदी जाने से पहले मिलेंगे नए चैंपियंस!
WWE SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड मजेदार होने वाला है. कंपनी ने तगड़े मुकाबले बुक कर दिए हैं. स्टार्स एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

WWE: WWE में Night of Champions 2025 की तैयारियां जबरदस्त अंदाज में चल रही हैं. सऊदी अरब में 28 जून को होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर सभी उत्साहित हैं. कंपनी द्वारा पांच मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है. खैर इससे पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड पर सभी की नजरें रहेंगी. फैंस को बड़े सरप्राइज वहां पर मिल सकते हैं.
ट्रिपल एच और उनकी टीम ने SmackDown के आगामी एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए पहले से ही कुछ मुकाबले बुक कर दिए हैं. ब्लू ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ कहानियों को बढ़िया अंदाज में आगे बढ़ाया गया, जिसके बाद मैच बुक किए गए. Night of Champions से पहले WWE रिंग में बवाल मचना अब तय लग रहा है.
WWE विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच
कुछ हफ्ते पहले SmackDown में जेलिना वेगा का मुकाबला पाइपर निवेन के साथ हुआ था. निवेन का साथ देने के लिए चेल्सी ग्रीन और एल्बा फायर भी मौजूद थीं. मैच में वेगा अकेले पड़ गई थीं. जूलिया ने उनका साथ देते हुए फायर और ग्रीन पर हमला किया. वेगा ने इसके बाद निवेन के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर ली. अंत में जूलिया ने वेगा के ऊपर अटैक कर सभी को चौंका दिया था. पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में दोनों ने एक-दूसरे को धमकी दी. अब कंपनी ने वेगा और जूलिया के बीच आगामी SmackDown में चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है.
Zelina Vega v Giulia for the United States Championship is officially set for next week.#SmackDown pic.twitter.com/wYk6NylDfo
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 21, 2025
WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच
वायट सिक्स ने कुछ हफ्ते पहले स्ट्रीट प्रॉफिट्स सहित कुछ टैग टीमों के ऊपर हमला किया था. अंकल हाउडी के कहर को देखकर सभी डर गए थे. हाउडी ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में क्लियर कर दिया था कि वह अब टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जाएंगे. WWE ने भी इसके लिए बिल्कुल देरी नहीं की. अगले हफ्ते SmackDown में वायट सिक्स के खिलाफ स्ट्रीट प्रॉफिट्स अपनी टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाएंगे. वायट सिक्स के रूप में इस बार फैंस को नए चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं.
WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच
नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रेटन के बीच राइवलरी लंबे समय से चल रही है. इस साल की शुरुआत में स्ट्रेटन ने जैक्स के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल अपने नाम किया था. जैक्स ने अभी भी टिफनी का पीछा नहीं छोड़ा है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में नाया ने टिफनी की सफलता का क्रेडिट खुद को दिया. इसके बाद टिफनी ने आकर नाया को लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच के लिए चुनौती पेश कर दी. WWE ने भी दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में टिफनी अपनी चैंपियनशिप को नाया के खिलाफ दांव पर लगाएंगी.
Tiffany Stratton v Nia Jax for the Women’s Championship in a Last Woman Standing Match is officially set for next week.#SmackDown pic.twitter.com/jX1GrGjJ1L
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 21, 2025
ये भी पढ़ें:-
WWE में Roman Reigns के 2 दुश्मनों के बीच ऐतिहासिक मैच का ऐलान, सऊदी अरब की धरती पर मचेगी तबाही!