WWE Saturday Night’s Main Event के लिए बड़े मैच का ऐलान, CM Punk को मिला ब्लडलाइन सदस्य का साथ, Seth Rollins की बढ़ी मुश्किलें
Saturday Night's Main Event में एक बहुत बड़ा टैग टीम मैच होने वाला है, जिसमें सीएम पंक और सैथ रॉलिंस एक्शन में नजर आएंगे. फैंस को वहां पर जबरदस्त सरप्राइज भी मिल सकता है.
WWE: Saturday Night’s Main Event का आयोजन 24 मई को होगा. Backlash 2025 के बाद कंपनी अब इसकी तैयारियों में जुट गई है. वहां पर बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. पिछले साल शुरु हुए इस शो को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं. WWE ने कुछ दिन पहले जे उसो और लोगन पॉल के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया था. अब कंपनी ने एक और मैच की घोषणा कर दी है.
Saturday Night’s Main Event में सीएम पंक और सैमी जेन का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस के साथ होगा. यह मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने की उम्मीद लगाई जा रही है. मुकाबले में घमासान होना तय है. ब्रेकर और रॉलिंस के साथ अब पॉल हेमन काम कर रहे हैं. उनकी वजह से दोनों को फायदा मिल सकता है.
WWE Raw के एपिसोड में मचा बवाल?
पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में जे उसो और सैथ रॉलिंस के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. DQ के जरिए रॉलिंस की जीत हुई. मैच में ब्रॉन ब्रेकर ने दखलअंदाजी की. उनसे निपटने के लिए सैमी आए. हालांकि, ब्रेकर ने सैमी और जे दोनों को स्पीयर लगा दिया. इसके बाद सीएम पंक ने वापसी करते हुए चेयर से ब्रेकर और रॉलिंस पर अटैक किया.
इस हफ्ते Raw में सीएम पंक ने अपनी बात रखी. ब्रेकर और रॉलिंस के साथ उनका ब्रॉल हुआ. वहां पर सैमी जेन भी आए. पंक और सैमी की हालत खराब होने वाली थी लेकिन जे ने आकर दोनों को बचा लिया. WWE ने इसके बाद Saturday Night’s Man Event के लिए टैग टीम मैच का ऐलान किया. सैमी और पंक ने बाद में बैकस्टेज बात करते हुए रॉलिंस और ब्रेकर की हालत खराब करने का दावा किया.
BREAKING NEWS: @WWERollins & @bronbreakkerwwe team up to take on @CMPunk & @SamiZayn at #SNME on Saturday, May 24th!
— WWE (@WWE) May 13, 2025
📍 TAMPA
🎟️ https://t.co/R5mmH89wRE pic.twitter.com/fdCIPZ0b45
WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक की हुई थी हार
WrestleMania 41 नाइट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. मैच बहुत ही तगड़ा रहा लेकिन अंत में पॉल हेमन ने बड़ा गेम खेल दिया. उन्होंने रोमन और पंक को धोखा देकर रॉलिंस का साथ दिया. सैथ ने बहुत ही आराम से मुकाबला अपने नाम किया.
WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रेकर और रॉलिंस ने रोमन और पंक की हालत खराब की. रोमन इसके बाद से नजर नहीं आए हैं. पंक ने अब WWE टीवी पर एक्शन में वापसी कर ली है. देखना होगा कि Saturday Night’s Main Event में पंक और सैमी का प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें- 3 सुपरस्टार्स जिनसे WWE में वापसी के बाद Roman Reigns का मैच हो सकता है