---Advertisement---

 
WWE

WWE ने Royal Rumble 2026 की तारीख का किया ऐलान, पहली बार इस देश में रेसलर्स का लगेगा जमावड़ा

WWE का Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत बड़ा होता है. साल की शुरुआत में इसका आयोजन होता है. जानिए अगले साल का रंबल किस तारीख को होने वाला है.

WWE Royal Rumble

Royal Rumble 2026: WWE ने इस साल की शुरुआत में एक बड़ी सूचना फैंस को दी थी. कहा गया कि WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन सऊदी अरब में होगा. कंपनी की सऊदी के साथ 10 साल की डील है. पहली बार वहां पर इस शो को आयोजित किया जाएगा. यह नहीं बताया गया था कि किस तारीख को रंबल इवेंट होगा. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने अब इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. कहीं ना कहीं इस खबर को जानकर फैंस खुश होंगे.

कब होगा WWE Royal Rumble 2026?

हाल ही में WWE WrestleMania 43 प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. वहां पर बताया गया कि शनिवार, 31 जनवरी को Royal Rumble 2026 का आयोजन होगा. रंबल सऊदी के रियाद में हो रहा है तो टाइमिंग में बदलाव भी देखने को मिलेगा. यूएस और कनाडा में फैंस इस शो को दिन में देख पाएंगे. भारतीय फैंस को भी अपनी नींद खराब करनी पड़ सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, सैथ रॉलिंस, लोगन पॉल, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, स्टेफनी वकेर और शार्लेट फ्लेयर शामिल थे.

---Advertisement---

WWE WrestleMania 43 कहां होगा?

WrestleMania 43 का आयोजन सऊदी अरब में होने वाला है. साल 2027 में इतिहास रचा जाने वाला है. पहली बार WWE के सबसे बड़े शो का प्रसारण यूएस के बाहर से होगा. ट्रिपल एच ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा, ”यह बड़ा दिन है. 1985 से WrestleMania खेल और मनोरंजन के टॉप पर रहा है. यह दुनिया की अब तक की सबसे महान खेल फ्रेंचाइजी में से एक है. आज हम यहां इस बारे में बात करने के लिए साथ आए हैं कि WrestleMania की लैगेसी के लिए आगे क्या है. इसकी घोषणा के लिए मैं तुर्की अललशिख को बुलाना चाहूंगा. सऊदी के साथ हुई डील में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. पहली बार WrestleMania अमेरिका और कनाडा के बाहर आयोजित किया जाएगा. 2027 में, हमें यह ऐलान करते हुए प्राउड हो रहा है कि WrestleMania 43 सऊदी में आयोजित किया जाएगा”.

ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील ने डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास, मैच जीतने के बाद पिता को किया बेइज्जत

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.