WWE ने Backlash 2025 के लिए खतरनाक मैचों का किया ऐलान, कमेंटेटर सहित 4 स्टार्स रिंग में मचाएंगे तबाही!
WWE Backlash 2025 को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके तहत कुछ मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है.
WWE: WWE Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होना है. कंपनी इसकी तैयारियों में लगी हुई है. Raw और SmackDown में इसका शानदार बिल्डअप चल रहा है. WWE ने बड़े मुकाबले होने के संकेत दे दिए हैं. पिछले हफ्ते जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया गया था. मैच कार्ड में धीरे-धीरे कुछ अन्य मुकाबले भी जोड़े जा रहे हैं. Raw का इस हफ्ते का शो बेहतरीन रहा. कहानियों को जबरदस्त अंदाज में आगे बढ़ाया गया. WWE ने बैकलैश 2025 के लिए दो मैचों की घोषणा भी की, जिनकी उम्मीद पिछले हफ्ते से की जा रही थी.
WWE Backlash 2025 में होगा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
पिछले हफ्ते Raw में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ हार गई थीं. मैच के बाद बैकी ने लायरा के ऊपर हील टर्न लेकर चौंका दिया था. मामला देखकर सभी हैरान रह गए थे. इस हफ्ते Raw में हील टर्न के लिए बैकी ने बेली और लायरा को दोषी ठहराया.
लायरा ने शो में ही बैकी लिंच को मैच लड़ने के लिए चुनौती पेश की. बैकी ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह बैकलैश 2025 में उनके खिलाफ टाइटल मैच लड़ेंगी. लायरा ने बैकी के ऊपर हमला किया. बाद में स्टेज पर पीछे से आकर बैकी ने भी लायरा पर अटैक कर दिया. WWE ने तुरंत ही बैकी और लायरा के बीच बैकलैश 2025 में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल कर दिया.
OFFICIAL: Lyra Valkyria v Becky Lynch for the Women’s Intercontinental Championship is set for ‘BACKLASH’ 2025. pic.twitter.com/1HEtFHx8k1
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 29, 2025
गंथर और कमेंटेटर पैट मैकफी के बीच होगी टक्कर
रेसलमेनिया 41 में गंथर ने जे उसो के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. जे ने गंथर को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की. द रिंग जनरल ने अपनी हार का गुस्सा पिछले हफ्ते Raw में कमेंटेटर माइकल कोल और पैट मैकफी के ऊपर निकाला. दोनों की हालत खराब हो गई थी.
Raw में इस हफ्ते पैट मैकफी ने कहा कि उनके पास माइकल कोल को बचाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. मैकफी ने गंथर को बाहर बुलाया. हालांकि, उनकी जगह जनरल मैनेजर निक एल्डिस बाहर आए. एल्डिस ने मैकफी को बैकलैश 2025 में गंथर के खिलाफ मैच की बात कही. मैकफी ने मैच को स्वीकार कर लिया. अब दोनों के बीच तगड़ा मैच होने वाला है.
Nick Aldis announces Pat McAfee v GUNTHER at Backlash next Saturday.#WWERAW pic.twitter.com/LJF4ku7yCD
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 29, 2025