WWE Raw के लिए 2 मैचों का ऐलान, John Cena-Cody Rhodes की होगी टक्कर, CM Punk भी दिखाएंगे ताकत
WWE ने अगले हफ्ते Raw में होने वाले कुछ मैचों की जानकारी दे दी है. इसके अलावा शो में दिग्गजों का तांता भी लगने वाला है.

Raw: WWE WrestleMania 41 जैसे-जैसे पास आ रहा है तो सभी की धड़कनें तेज हो रही हैं. कंपनी भी हर संभव प्रयास कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. रेसलमेनिया के लिए चार चैंपियनशिप मुकाबलों का ऐलान हो चुका है. Raw के इस वीक के शो में जॉन सीना और कोडी रोड्स का टकराव हुआ. अगले हफ्ते होने वाला एपिसोड भी बढ़िया होगा. WWE द्वारा कुछ बड़ी घोषणाएं कर दी गई हैं. कंपनी इस समय यूरोप के दौरे पर हैं. वहां पर फैंस का उत्साह चरम पर है. स्टार्स को खूब प्यार मिल रहा है. अगले हफ्ते भी यह चीज जारी रहेगी.
WWE Raw में अगले हफ्ते होंगे दो बड़े मैच
विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अगले हफ्ते जंग होगी. लायरा वेल्किरीया अपने टाइटल को राकेल राड्रिगेज के खिलाफ डिफेंड करेंगी. पिछले हफ्ते बड़ा मुकाबला जीतकर राकेल ने चैंपियनशिप मैच पाया था. राकेल अभी विमेंस टैग टीम चैंपियन भी हैं. अगर वह अगले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनती हैं तो फिर इतिहास रच देंगी. वैसे उनका साथ देने के लिए रिंगसाइड में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो जरूर मौजूद रहेंगे. ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर भी मिलकर जे उसो का सामना करेंगे. जे का पार्टनर कोई रहस्यमयी स्टार बनने वाला है. उसो ने इस हफ्ते थ्योरी को बुरी तरह से पटखनी दी.
Jey Uso and a mystery partner v Theory/Waller next week in Scotland.#WWERAW pic.twitter.com/vdQh37s6RG
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
सीएम पंक, जॉन सीना और कोडी रोड्स का दिखेगा जलवा
सीएम पंक भी अगले हफ्ते Raw में आने वाले हैं. WWE ने उन्हें लेकर घोषणा कर दी है. पंक की दुश्मनी इस समय सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस से चल रही है. पिछले हफ्ते रोमन ने पंक और रॉलिंस दोनों का काम खराब किया था. इसके अलावा जॉन सीना और कोडी रोड्स का भी आमना-सामना होगा. WWE द्वारा इस चीज की जानकारी दे दी गई है. इस हफ्ते दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. अगली बार रिंग में हंगामा मच सकता है. कोडी और सीना का मुकाबला रेसलमेनिया 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला है.
Cody Rhodes and John Cena will go at it again next week.#WWERAW pic.twitter.com/n0i9Zva5xo
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
Cody Rhodes says he doesn’t want to wrestle this “whiny bitch” version of John Cena at WrestleMania.#WWERAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
pic.twitter.com/YNl7mjZL3n
ये भी पढ़ें- WWE Raw Results, 17 March, 2025: John Cena ने किया फैंस का अपमान, Roman Reigns की बेइज्जती, मेन इवेंट में अफरातफरी