WWE: WrestleMania 41 से WWE में गंथर के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. जे उसो ने उन्हें हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. कंपनी में 258 दिन बाद उनकी बादशाहत खत्म हो गई. जे उसो ने इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया में गंथर को अपने दुश्मन के रूप में चुना. उन्होंने पहली बार करियर में वर्ल्ड खिताब हासिल किया
गंथर अपनी करारी हार से बहुत निराश थे. उन्होंने Raw के एपिसोड में कमेंटेटर माइकल कोल और पैट मैकफी को निशाना बनाया. उनके द्वारा बहुत गलत कदम उठाया गया था. कोल ने तो बाद में कहा कि WWE द्वारा उन्हें कंपनी से निकाल देना चाहिए. मामला आगे बढ़ता देखकर कंपनी ने अब पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को लेकर बड़ा कदम उठाया है.
WWE Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स का बड़ा ऐलान
गंथर ने पहले माइकल कोल के ऊपर हमला किया था. उन्हें बचाने के लिए पैट मैकफी आए. हालांकि, यह दांव उनके ऊपर उल्टा पड़ गया. गंथर ने मैकफी को चोक कर उनकी हालत खस्ता कर दी. शो के दौरान ही कोल और मैकफी को मेडिकल चैकअप के लिए ले जाया गया. गंथर का यह रूप शायद ही पहले किसी ने देखा होगा.
खैर WWE ने सोशल मीडिया पर एडम पीयर्स का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा, “अब तक आप सभी ने देखा है कि Raw में गंथर, माइकल कोल और पैट मैकफी के बीच क्या हुआ. सबसे पहली बात पैट और कोल ठीक हैं. पैट NFL ड्राफ्ट कवर कर रहे हैं. कोल Raw की तैयारी में लगे हैं. गंथर की हरकतें निंदनीय और घृणित थीं. रेसलमेनिया में हार के दोषी आप खुद ही हैं. गंथर पर एक अज्ञात राशि का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है”.
BREAKING: After his attack on @MichaelCole and @PatMcAfeeShow on #WWERaw, @Gunther_AUT has been fined an undisclosed amount and suspended indefinitely. pic.twitter.com/MlXoryvhLJ
— WWE (@WWE) April 25, 2025
WWE में गंथर का भविष्य क्या होगा?
गंथर का काम अभी तक जबरदस्त रहा है. कंपनी के टॉप रेसलर्स की लिस्ट में अब उनका नाम आता है. बैकलैश 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है. गंथर का मुकाबला वहां पर पैट मैकफी के खिलाफ बुक किया जा सकता है. मैकफी पहले भी WWE रिंग में मुकाबले लड़ चुके हैं. उनका तगड़ा एक्शन देखकर सभी हैरान रह गए थे. इस बार गंथर के खिलाफ वह जा सकते हैं.
गंथर अभी तक Raw ब्रांड का ही हिस्सा रहे हैं. अब उन्हें लेकर बड़ा बदलाव भी किया जा सकता है. हो सकता है कि उन्हें WWE द्वारा SmackDown में भेज दिया जाए. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है तो वह कुछ समय तक शायद WWE टीवी पर नहीं दिखेंगे. वापसी के बाद सीधे वह SamckDown में दिख सकते हैं.
GUNTHER JUST CHOKED OUT PAT MCAFEE! 😲#RawAfterMania pic.twitter.com/B1LePRliTy
— WWE (@WWE) April 22, 2025