Backlash: WWE WrestleMania 41 का सफल समापन हो गया है. अब Backlash 2025 की बारी है. कंपनी तुरंत इसकी तैयारी में लग गई है. Raw के एपिसोड में कुछ मैचों को टीज कर दिया गया है, जो बैकलैश में हो सकते हैं. इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 10 मई को होने वाला है.
Raw में कुछ मजेदार चीजें देखने को मिलीं. रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को RKO दिया. बैकी लिंच ने हील टर्न लिया. पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस के साथ ब्रॉन ब्रेकर जुड़ चुके हैं. WWE द्वारा तगड़े मैचों के संकेत दे दिए गए हैं. बैकलैश का प्रसारण सेंट लुईस, मिसौरी के एंटरप्राइज सेंटर से होगा. यह रैंडी ऑर्टन का होमटाउन है तो वह लाइमलाइट में होंगे.
WWE Backlash 2025 में कौन-कौन से मुकाबले हो सकते हैं?
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच: रेसलमेनिया 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. Raw में रैंडी ऑर्टन ने अचानक आकर सीना को RKO लगाया. रैंडी और जॉन का पुराना इतिहास रहा है. 2009 में इनकी दुश्मनी खतरनाक रही है. WWE ने दोनों के बीच एक और बड़े मैच के संकेत दे दिए हैं, जो Backlash 2025 में हो सकता है.
रोमन रेंस, सीएम पंक vs ब्रॉन ब्रेकर, सैथ रॉलिंस
Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक के ऊपर हमला किया. इसके बाद रोमन रेंस ने आकर रॉलिंस और हेमन पर अटैक किया. हेमन को रोमन स्पीयर देने वाले थे लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर मार दिया. ब्रेकर, रॉलिंस और हेमन अब साथ काम करेंगे. Backlash 2025 में बड़ा टैग टीम मैच हो सकता है.
विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच Backlash 2025 में तगड़ा मैच हो सकता है. Raw में बैकी और लायरा ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवाई. बैकी ने इसके बाद लायरा के ऊपर हमला कर हील टर्न ले लिया. दोनों की दुश्मनी देखने में अब मजा आएगा.
फिन बेलर vs डॉमिनिक मिस्टीरियो
रेसलमेनिया 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फिन बेलर, पेंटा और ब्रॉन ब्रेकर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. मजेदार बात यह है कि डॉमिनिक ने अपने दोस्त बेलर को पिन किया. Raw के एपिसोड में बेलर के मन में बहुत बातें चलती हुई दिखाई दीं. Backlash 2025 में दोनों के बीच टाइटल के लिए मैच हो सकता है.
ये भी पढ़ें: WWE Raw Results, 21 April, 2025: Roman Reigns-John Cena चारों खाने चित, कंपनी को मिले नए चैंपियंस, 2 स्टार्स की धमाकेदार वापसी
एजे स्टाइल्स vs कैरियन क्रॉस
WWE द्वारा एजे स्टाइल्स और कैरियन क्रॉस की राइवलरी भी आगे बढ़ाई जा रही है. रेसलमेनिया 41 में स्टाइल्स को लोगन पॉल के खिलाफ हार मिली. वहां पर क्रॉस की वजह से स्टाइल्स का ध्यान भटक गया था. Raw के एपिसोड में दोनों के बीच बैकस्टेज बातचीत हुई. ऐसा लगता है कि Backlash 2025 में एजे और क्रॉस की भिड़ंत होगी.
He's got MORE to say! 👀#RawAfterMania pic.twitter.com/5jAZfvWuVp
— WWE (@WWE) April 22, 2025
Updated By