WWE द्वारा अब तक Backlash 2025 के लिए बुक किए गए मैचों की जानकारी, जानिए John Cena किसके खिलाफ टाइटल करेंगे डिफेंड?
WWE Backlash 2025 में शानदार मुकाबले होने वाले हैं. कंपनी के टॉप स्टार्स एक्शन में नजर आएंगे.
WWE: Backlash 2025 के आयोजन में कुछ ही समय बचा है. 10 मई को प्रशंसकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. बैकलैश का प्रसारण दिग्गज रैंडी ऑर्टन के होमटाउन सेंट लुईस, मिसौरी के एंटरप्राइज सेंटर से होने वाला है. रेसलमेनिया 41 के तुरंत बाद कंपनी ने ज्यादा समय नहीं लेते हुए नई कहानियां शुरू कर दी थीं.
पिछले हफ्ते Raw और SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा था. इस हफ्ते भी Raw का एपिसोड धमाकेदार रहा. ट्रिपल एच के एरा में एक चीज ज्यादा देखने को मिली है. प्रीमियम लाइव इवेंट में पांच ही मैच रखे जाते हैं. पिछले साल बहुत बार यह चीज देखी गई. बैकलैश 2025 में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. खैर हम यहां आपको उन मैचों के बारे में बताएंगे जिनकी घोषणा अभी तक की जा चुकी है.
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच
रेसलमेनिया 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतकर इतिहास रचा. हालांकि, उन्होंने बेईमानी से टाइटल अपने नाम किया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में सीना ने आकर प्रोमो दिया और खुद को रियल चैंपियन बताया. सैगमेंट के अंत में रैंडी ऑर्टन ने पीछे से आकर सीना को आरकेओ लगाया.
SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. ऑर्टन ने सीना से शो में ही टाइटल मैच लड़ने के लिए कहा. सीना ने कहा कि वह बैकलैश 2025 में चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे. WWE ने इसके बाद दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. रैंडी ने SmackDown में भी सीना को आरकेओ लगाया था.
.@JohnCena will defend the Undisputed WWE Championship against @RandyOrton at #WWEBacklash!
— WWE (@WWE) April 26, 2025
🎟️ https://t.co/pkT3dFs4Aj pic.twitter.com/paPGOBkK5m
पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर का मैच
रेसलमेनिया 41 में गंथर को जे उसो के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी. Raw के एपिसोड में गंथर ने गुस्से में आकर माइकल कोल के ऊपर हमला किया. पैट मैकफी ने कोल को बचाया. हालांकि, गंथर ने मैकफी को चोक करके उनकी बुरी हालत कर दी. बाद में बताया गया कि द रिंग जनरल को सस्पेंड कर दिया गया है.
Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में पैट मैकफी ने अपनी बात रखी. मैकफी ने कहा कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था. निक एल्डिस ने मैकफी से बैकलैश में गंथर के खिलाफ मैच लड़ने की बात कही. मैकफी ने उनके ऑफर को स्वीकार कर लिया. अब दोनों के बीच बढ़िया टक्कर देखने को मिलेगी.
— GUNTHER (@Gunther_AUT) April 29, 2025
विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
रेसलमेनिया 41 में बैकी लिंच ने वापसी की थी. उन्होंने मौजूदा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की. इसके बाद Raw के एपिसोड में दोनों को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा. बैकी ने हील टर्न लेते हुए लायरा पर हमला किया.
Raw में इस हफ्ते बैकी और लायरा का आमना-सामना हुआ. बैकी ने कहा कि रेसलमेनिया में बैकस्टेज बेली के ऊपर हमला करने वाली वह ही थीं. लायरा ने बैकी को बैकलैश 2025 में चैंपियनशिप मैच लड़ने की चुनौती पेश की. WWE ने दोनों के बीच मैच को ऑफिशियल कर दिया.
Women's Intercontinental Champion @Real_Valkyria defends against @BeckyLynchWWE at #WWEBacklash!
— WWE (@WWE) April 29, 2025
📍 ST LOUIS
🎟️ https://t.co/pkT3dFsCpR pic.twitter.com/DqjVg0VtrZ
ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE में Seth Rollins, Bron Breakker और Paul Heyman के ग्रुप को अकेले दम पर मात दे सकते हैं