---Advertisement---

 
WWE

WWE Backlash रिजल्ट्स, 10 May, 2025: John Cena की चीटिंग से जीत, मेन इवेंट में RKO की बरसात, Bloodline में नए स्टार का डेब्यू

WWE Backlash 2025 में इस बार कुछ मैचों ने फैंस का दिल जीत लिया. शुरुआत से लेकर अंत तक एक्शन की कोई कमी नहीं देखने को मिली.

WWE
WWE

Backlash Results: WWE Backlash 2025 का शानदार समापन हो गया है. इवेंट में धमाकेदार पांच मुकाबले देखने को मिले. शुरुआत में यूएस चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच हुआ. वहीं मेन इवेंट में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच हुआ. कंपनी ने शो को जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की. सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का दिल जीता. आइए बैकलैश रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच

जेकब फाटू ने यूएस चैंपियनशिप फेटल 4वे मैच में एलए नाइट, ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड की. यह मैच बहुत ही धमाकेदार रहा. मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी. जेकब और मैकइंटायर ने अपने मूव्स से जलवा बिखेरा. किसी को कुछ पता नहीं चल रहा था कि जीत किसकी होगी. मैकइंटायर क्लेमोर की वजह से जीत दर्ज करने वाले थे लेकिन प्रीस्ट ने उन्हें खींच लिया. इसके बाद दोनों लड़ते हुए फैंस के बीच चले गए. वहां पर प्रीस्ट ने मैकइंटायर को टेबल के ऊपर साउथ ऑफ हेवन्स लगा दिया. इसके बाद दोनों खड़े नहीं उठ पाए.

---Advertisement---

टॉप रोप से अनाउंस टेबल पर फाटू के ऊपर नाइट एल्बो ड्रॉप लगाने वाले थे लेकिन अचानक सोलो सिकोआ ने आकर उन्हें हटा दिया. इसके बाद रिंग के बाहर जैक कॉब ने डेब्यू करते हुए नाइट के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया. फाटू इससे खुश नहीं दिखाई दिए. हालांकि, उन्होंने इसका फायदा उठाकर रिंग में नाइट को मूनसॉल्ट लगाकर पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन कर लिया.

---Advertisement---

विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

लायरा वैल्किरिया ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड की. यह मैच बहुत शानदार रहा. पूरे मुकाबले में लायरा का दबदबा देखने के मिला. उन्होंने लगातार मूनसॉल्ट और स्वीप किक के जरिए बैकी की हालत खराब की. इसके अलावा उन्होंने बैकी के मैन हैंडल स्लैम को कई बार जबरदस्त अंदाज में काउंटर भी किया. बैकी ने लायरा को कई बार कवर भी किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया.

मैच में बैकी ने चीटिंग करने की कोशिश भी की. उन्होंने टर्नबकल निकाल दिया था. हालांकि, रेफरी ने यह चीज देख ली थी. अंत में लायरा ने बैकी को बड़ी मुश्किल से रोलअप के जरिए हराकर टाइटल रिटेन कर लिया. हार के बाद बैकी काफी गुस्से में दिखीं. उन्होंने लायरा को लगातार पंच लगाए और डिसआर्मर के जरिए उनकी हालत खराब कर दी. ऑफिशियल्स ने आकर बड़ी मुश्किल से बैकी को शांत कराया.

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पेंटा के खिलाफ डिफेंड की. मुकाबले में हाई-फ्लाइंग मूव्स की कोई कमी देखने को नहीं मिली. मिस्टीरियो ने पेंटा के खिलाफ लगातार दूसरी बार अपने टाइटल को डिफेंड किया. मैच में जजमेंट डे के सदस्य फिन बैलर, कार्लिटो और जेडी मैकडॉना की दखलअंदाजी भी दिखी. बैलर ने पेंटा को चेयर से मारने की कोशिश की लेकिन रेफरी ने उन्हें देख लिया. रेफरी ने सभी को बैकस्टेज जाने के निर्देश दे दिए.

बैलर ने एक बार फिर रेफरी को उलझाया और इतने में एल ग्रांडे अमेरिकानो ने अचानक आकर पेंटा पर हमला कर दिया. यह चीज रेफरी नहीं देख पाए. इसका फायदा मिस्टीरियो ने उठाया. उन्होंने पेंटा को टॉप रोप से शानदार फ्रॉग स्प्लैश लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. मिस्टीरियो की जीत के बाद जजमेंट डे के सभी सदस्य काफी खुश दिखाई दिए.

गुंथर vs पैट मैकफी

गुंथर और पैट मैकफी के बीच मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. मैकफी लंबे समय बाद इन-रिंग एक्शन में नज़र आए. उन्होंने गुंथर को बढ़िया चुनौती दी. गुंथर मुकाबले को जल्दी खत्म करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने मैकफी को लगातार कुछ चॉप्स लगाए. माइकल कोल इस दौरान गुंथर से दया की भीख मांग रहे थे.

गुंथर ने मैकफी को जर्मन सुपलैक्स भी लगाए. वह कोल को भी यह मूव लगाने वाले थे लेकिन मैकफी ने उन्हें किक लगा दी. कोल ने मैकफी को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. अंत में गुंथर ने मैकफी को स्लीपर होल्ड में फंसा दिया. इसके बाद मैकफी पूरी तरह चोक हो गए. इस तरह गुंथर ने जीत दर्ज की. मैच के बाद उन्होंने मैकफी के प्रति अपना सम्मान भी दिखाया.

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच

जॉन सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड की. इस मैच में खूब मजा आया. ऑर्टन को उनके होमटाउन में फैंस का खूब समर्थन मिला. मुकाबले में एटीट्यूड एडजस्मेंट और आरकेओ की बरसात देखने को मिली. दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. आलम यह रहा कि दो बार रेफरी भी घायल हो गए. ऑर्टन अपनी पंट किक लगाने में भी नाकाम रहे थे. रिंग के बाहर भी दोनों ने एक्शन दिखाया. रैंडी ने दो बार टेबल पर सीना को जबरदस्त AA लगाया. रिंग के अंदर इसके बाद रैंडी ने सीना को आरकेओ लगाकर कवर किया लेकिन रेफरी ने काउंट करने में देरी लगा दी.

रिंग के अंदर सीना टाइटल से ऑर्टन को मारने गए लेकिन यह रेफरी को लग गया. ऑर्टन ने सीना को आरकेओ लगाया लेकिन रेफरी नहीं आए. इसके बाद निक एल्डिस सहित कुछ ऑफिशियल रिंग में आए. रैंडी ने सभी को आरकेओ लगा दिया. मैच का अंत गजब का रहा. सीना को पंट किक ऑर्टन मारने गए लेकिन आर-ट्रुथ बीच में आ गए. रैंडी ने उन्हें आरकेओ लगा दिया. सीना ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने बेईमानी करते हुए ऑर्टन को पहले लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला कर दिया. वहां से ऑर्टन खड़े नहीं हो पाए. सीना ने उन्हें पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन कर ली. सीना ने इसके बाद माइक हाथ में लिया और फैंस की बेइज्जती की.

ये भी पढ़िए- WWE Backlash 2025 में 42 साल के रेसलर ने डेब्यू कर मचाया बवाल, Bloodline को मिला एक नया सदस्य, Jacob Fatu के उड़े होश

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.