WWE में AJ Lee की चौंकाने वाली वापसी पर बैकस्टेज विमेंस स्टार्स की क्या थी प्रतिक्रिया? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
हाल ही में हुए WWE SmackDown में एजे ली ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. जानिए 10 साल बाद रिंग में उनकी एंट्री पर बैकस्टेज रिएक्शन क्या था?

AJ Lee: हाल ही में 5 सितंबर को WWE SmackDown का एपिसोड शिकागो में हुआ. यह ऐतिहासिक शो था क्योंकि सीएम पंक की पत्नी एजे ली ने 10 साल बाद WWE में वापसी की. 2015 में उन्होंने WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. आप सभी जानते हैं कि WWE के विमेंस डिवीजन को टॉप पर पहुंचाने में ली का बहुत बड़ा रोल था. एजे ने आकर बैकी लिंच के ऊपर हमला किया, जिन्होंने पिछले एक हफ्ते से सीएम पंक को परेशान किया था. खैर ली की वापसी से जरूर सभी को खुशी हुई होगी. बैकस्टेज रिएक्शन का भी एक रिपोर्ट में खुलासा हो गया है.
एजे ली की वापसी पर बैकस्टेज रिएक्शन क्या था?
Clash in Paris 2025 में बैकी लिंच ने आकर सीएम पंक को लो-ब्लो लगा दिया था. बैकी की वजह से पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में बैकी ने पंक को थप्पड़ लगाए. कुछ ऐसा ही उन्होंने SmackDown में भी किया. पंक ने कहा कि वह महिलाओं के ऊपर हाथ नहीं उठाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास बैकी का जवाब देने के लिए एक शख्स है. इसके बाद एजे ली ने धमाकेदार वापसी करते हुए लिंच को खूब धोया.
BodySlam.net ने हाल ही में एजे ली की वापसी के बारे में खास अपडेट प्रदान किए. रिपोर्ट के अनुसार ली ने WWE के साथ लंबी डील साइन की है और वह कई सालों तक अब परफॉर्म करती हुई नज़र आएंगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ली की WWE वापसी पर बैकस्टेज प्रतिक्रिया बहुत ही पॉजिटिव रही है. WWE टैलेंट्स ने उकी वापसी कंपनी के लिए मनोबल बढ़ाने वाली मानी है. कहा यह भी गया है कि उनके आने से अन्य विमेंस स्टार्स भी काफी खुश हैं और सभी में एक नई इनर्जी आ गई है.
WWE Raw में मचेगा बवाल
Raw का आगामी एपिसोड भी बहुत जबरदस्त होने वाला है. फैंस को वहां पर तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. सबसे बड़ी बात है कि एजे ली भी वहां पर आएंगी. वह अपनी बात शेयर करेंगी. इस दौरान सीएम पंक भी वहां मौजूद होंगे. बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस भी आ सकते हैं. इनके बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है.
AJ Lee has officially been announced for RAW tomorrow night in Milwaukee, WI. pic.twitter.com/ORnVpGBjv7
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 7, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE से निकाली गई 24 साल की खूबसूरत हसीना का पूरा हुआ सपना, खरीदा करोड़ों का आलीशान घर