Cody Rhodes को WWE का टॉप स्टार बनाने में इस दिग्गज का बड़ा हाथ, चैंपियन ने खुद किया एक्नॉलेज
WWE चैंपियन कोडी रोड्स मौजूदा समय में सबसे बेस्ट प्रोमो देने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. कोडी ने अब इसके पीछे की एक कहानी का खुलासा किया है.

WWE: कोडी रोड्स अब WWE के बड़े स्टार बन चुके हैं. 2022 में उन्होंने कंपनी में वापसी की थी. तब से उनका जलवा जारी है. हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में कोडी ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की. कोडी ने दूसरी बार इस टाइटल को अपने नाम किया. कोडी इन-रिंग एक्शन और प्रोमो स्किल के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ रहे हैं. रोड्स ने इस बार अपनी सफलता के पीछे का रहस्य बताया. उन्होंने रोमन रेंस के पूर्व वाइजमैन पॉल हेमन का नाम लिया. रोड्स ने कहा कि उनकी एक सलाह से सबकुछ बदल गया.
कोडी रोड्स ने पॉल हेमन को लेकर क्या कहा?
हाल ही में कोडी रोड्स ने बैकी लिंच को What Do You Want To Talk About? प्रोग्राम में आमंत्रित किया था. दोनों के बीच कई बातें वहां पर हुईं. कोडी और लिंच ने प्रोमो के दौरान सुधार करने और भरोसा रखने की बात कही. रोड्स ने कहा कि वह पॉल हेमन द्वारा दी गई एक सलाह से काफी प्रभावित. रोड्स ने कहा, “क्या आपको पता है कि इसका सीधा असर इस शो पर पड़ता है? आप किस बारे में बात करना चाहते हैं? पूरे शहर के बारे में. आप किस बारे में बात करना चाहते हैं? एक बैकस्टेज इंसान के बारे में, जिनसे में एडवाइज लेता हूं”.
उन्होंने आगे कहा,”मैं पॉल हेमन को दमदार इंसान मानता हूं. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. मेरे परिवार के लिए बहुत मददगार वह रहे. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे हमेशा कहना चाहिए, अरे अटलांटा तुम किस बारे में बात करना चाहते हो? इसके बाद प्रोमो जो भी मैं कहूं वह उसी तरह से होना चाहिए. यह चीज दिखावटी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि तुम बहुत बड़े गवर्नर बनोगे”.
क्या WWE Clash in Paris 2025 में नहीं होगा कोडी रोड्स का मैच?
WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कोडी रोड्स शायद इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. SummerSlam 2025 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में कोडी के ऊपर मैकइंटायर ने जानलेवा हमला किया था. तब से वह WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. WWE द्वारा उन्हें लेकर कोई पुख्ता अपडेट भी नहीं दिया गया है. PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने 20 सितंबर को होने वाले WrestlePalooza में कोडी और मैकइंटायर के बीच चैंपियनशिप के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है.
🚨 WWE Champion Cody Rhodes vs. Drew McIntyre will reportedly be happing at “WrestlePalooza” in September.
— FADE (@FadeAwayMedia) August 20, 2025
(PWInsider Elite) pic.twitter.com/QED6W1MqNv
ये भी पढ़ें:-6 WWE स्टार्स जिनका सामना John Cena अपने रिटायरमेंट रन के दौरान करना चाहते थे, खुद किया खुलासा